
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने पर करण जौहर ने खुशी जताई
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।
धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी करण जौहर निर्मित-निर्देशित ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) 28 जुलाई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुयी है। इस फिल्म के साथ करण जौहर ने सात वर्षो के बाद निर्देशन के क्षेत्र में वापसी की है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) ने वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। फिल्म के 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने पर करण जौहर ने खुशी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, रॉकी, रानी और हमारी कहानी के लिए दुनिया भर से अपना प्यार देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
वहीं, धर्मा प्रोडक्शन्स की तरफ से लिखा गया ‘हर तरफ से सिर्फ प्रेम क्योंकि इनकी प्रेम कहानी हो रही है दुनियाभर में फेमस। ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़। सच में लव है, तो सब है।’ ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) , आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के अलावा धर्मेंद्र (Alia Bhatt), जया बच्चन (Jaya Bachchan) और शबाना आजमी (Shabana Azmi) भी मुख्य भूमिका में हैं।