रुड़की के बदमाशों को केरल पुलिस ने अजमेर दरगाह से किया गिरफ्तार

रुड़की के बदमाशों को केरल पुलिस ने अजमेर दरगाह से किया गिरफ्तार
रुड़की के बदमाशों को केरल पुलिस ने अजमेर दरगाह से किया गिरफ्तार

बदमाशों ने अजमेर दरगाह के भीड़भाड़ वाले इलाके में पुलिस पर तीन राऊंड फायरिंग की

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के दरगाह थाना क्षेत्र में केरल पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने दरगाह के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में पुलिस पर तीन राऊंड फायरिंग भी की।

पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना मंगलवार देर रात की है जब उत्तराखंड में रुड़की के यह दोनों बदमाश केरल में अपराध कर यहां दरगाह क्षेत्र में छुपे हुए थे। दरगाह के अंदरकोट कमानी गेट पर हुई इस फायरिंग से पहले केरल पुलिस के आईपीएस शरण कांवले गोपीनाथ की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मदद की लेकिन बदमाशों ने केरल पुलिस को देखकर फायरिंग कर दी। कड़ी मशक्कत के बाद संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

बदमाशों के पास से पिस्टल, जिंदा कारतूस, पेचकस एवं अन्य चीजें बरामद की गई है। ये बदमाश अजमेर में भी अपराध करने की फिराक में थे।फायरिंग करने वाले गिरफ्तार बदमाशों में दानिश (23) तथा शहजाद है ये दोनों रूड़की उत्तराखंड निवासी हैं।

अजमेर दरगाह पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ केरल में उत्तराखंड के रूड़की निवासी दानिश और शहजाद ने 45 लाख रूपए की चोरी की थी। पिछले दिनो हुई इस चोरी के बाद लगातार केरल पुलिस आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर रही थी। कल रात यह लोकेशन अजमेर जिले के दरगाह इलाके में आकर मिली। पता चला कि दरगाह क्षेत्र में दोनो आरोपी फरारी काटने का इंतजाम कर रहे हैं।

ऐसे में देर रात केरल पुलिस के आईपीएस शरण कांवले गोपीनाथ के नेतृत्व में पूरी टीम केरल से अजमेर आ पहुंची। अजमेर पहुंचने के बाद दानिश और शहजाद को देखकर पुलिस ने उनको काबू करने की कोशिश की लेकिन दोनो ने पुलिस पर फायर ठोके। एक ने तो पुलिस टीम पर पेचकस से हमला कर दिया। हांलाकि दरगाह पुलिस को इसकी सूचना पहले दे दी गई थी। दरगाह पुलिस थी तैयार थी। दोनो राज्यों की पुलिस ने मिलकर आखिर शहजाद और दानिश को काबू कर लिया। इस धक्का मुक्की और संघर्ष में प्रशिक्षु आईपीएस घायल हुए हैं।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here