गुलाब जल हमारी स्किन के लिए कितना फायदेमंद होता है यह तो सभी जानते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं जितना गुलाब जल हमारी स्किन के लिए अच्छा होता है उतना ही हमारे बालों के लिए भी फायदेमंद होता है।
नई दिल्ली (Shah Times): गुलाब जल हमारी स्किन के लिए कितना फायदेमंद होता है यह तो सभी जानते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं जितना गुलाब जल हमारी स्किन के लिए अच्छा होता है उतना ही हमारे बालों के लिए भी फायदेमंद होता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि हमें अपने बालों पर गुलाब जल कैसे लगाना चाहिए?
गुलाब एक ऐसा फूल है जिसे अलग-अलग तरह से स्किन केयर प्रोडक्ट्स में शामिल किया जाता है। वहीं, गुलाबजल की बात करें तो यह स्किन केयर रूटीन में कहीं क्लेंजर की तरह तो कहीं टोनर की तरह चेहरे पर लगाया जाता है। ऐसी भी कई महिलाएं हैं जो रात में सोने से पहले गुलाबजल को चेहरे पर लगाकर सोती हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि गुलाबजल स्किन ही नहीं बल्कि बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। गुलाबजल स्कैल्प से टॉक्सिंस दूर करने से लेकर बालों को सही तरह से क्लेंज करने तक काम में लाया जा सकता है। आइए जानते हैं बालों पर गुलाबजल के फायदे और इसे लगाने के तरीके?..
डैंड्रफ कम करने में सहायक
स्कैल्प पर गुलाबजल लगाने पर डैंड्रफ कम हो सकता है। गुलाबजल के एंटी-इंफ्लेमेटरी और कपूर एंटीबैक्टीरियल गुण स्कैल्प को साफ कर रूसी को दूर करने में असरदार हैं। इसके अलावा हेल्दी स्कैल्प के लिए भी गुलाबजल बालों में लगाया जा सकता है।
बाल होते है मुलायम
जिस तरह कंडीशनर बालों को मुलायम बनाने में कारगर है ठीक उसी तरह गुलाबजल भी बालों को सोफ्ट और शाइनी बनाता है। जब बाल रूखे-सूखे और बेजान नजर आने लगें तो गुलाबजल का इस्तेमाल करके देखना चाहिए।
सिर की खुजली से राहत
सिर में खुजली होने के आमतौर पर कई कारण हो सकते हैं, जैसे ड्राई स्किन, डैंड्रफ, बिल्ड-अप या जमी हुई गंदगी आदि। इस दिक्कत में भी गुलाबजल का इस्तेमाल किया जा सकता है। गुलाबजल खुजली को दूर करने में अच्छा असर दिखाता है।
फ्रिज कंट्रोल करने में मददगार
जरूरत से ज्यादा रूखे बाल फ्रिजी
नजर आने लगते हैं। फ्रिजीनेस को कंट्रोल करने में गुलाबजल असरदार है। इसे बालों में नमी देने के लिए जाना जाता है।
बालों में कैसे लगे गुलाब जल?
बालों पर गुलाबजल लगाने का पहला तरीका है कि आप पानी में गुलाबजल मिला लें और बालों को शैंपू या कंडीशनर करने के बाद इस पानी से धोएं।
स्कैल्प से डैंड्रफ और खुजली दूर करने के लिए गुलाबजल को रूई में लेकर सीधा सिर की सतह पर लगा सकते हैं।
एक तरीका यह भी है कि शैंपू या फिर कंडीशनर में गुलाबजल मिलाकर इस्तेमाल करें।
किसी स्प्रे बोतल में भरकर फ्रिजी बालों पर गुलाबजल छिड़का जा सकता है।