
यूक्रेनी सशस्त्र बलों के समूह विमान तट की ओर बढ़ रहे थे तभी विमानों ने चार अमेरिकी निर्मित तेज सैन्य नौकाओं को नष्ट कर दिया’
मॉस्को। यूक्रेनी सशस्त्र बलों (Ukrainian Armed Forces) के लैंडिंग सैनिकों के साथ विलार्ड सी फोर्स (Willard Sea Force) की चार अमेरिकी निर्मित तेज हमला नौकाओं को रातोंरात काला सागर (Black Sea) में नष्ट कर दिया गया।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
रूसी रक्षा मंत्रालय (Russian Defense Ministry) ने सोमवार को यह जानकारी दी ।
मंत्रालय ने कहा, “ यूक्रेनी सशस्त्र बलों के समूह विमान केप तारखानकुट क्रीमिया तट की ओर बढ़ रहे थे तभी रूस काला सागर बेड़े के नौसैनिक विमानन के विमानों ने काला सागर के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में उनके साथ चार अमेरिकी निर्मित तेज सैन्य नौकाओं को नष्ट कर दिया।’’