
रूस ने यूक्रेन के आठ हमलों को किया नाकाम
माॅस्को । रूस (Russia) के वोस्तोक समूह की सेनाओं ने दक्षिण डोनेट्स्क (South Donetsk) की दिशा में यूक्रेनी सेना (ukrainian army) की ओर से किए गए आठ हमलों को नाकाम कर दिया है, जिसके कारण यूक्रेन (Ukraine) ने 145 सैनिक और सैन्य उपकरण खो गए हैं।
समूह के प्रवक्ता ओलेग चेखव ने गुरुवार को रूसी न्यूज एजेंसी स्पूतनिक को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “दक्षिण डोनेट्स्क (South Donetsk) की दिशा में वोस्तोक समूह की सेनाओं की इकाइयों ने तोपों के जरिए नोवोमीखाइलिव्का और निकोल्स्के, उरोज़ाइन तथा स्टारोमायोर्स्के के उत्तर में आठ हमलों को नाकाम कर दिया। उन्होंने कहा, “यूक्रेन (Ukraine) ने 145 सैनिकों, सैन्य वाहनों और दो रडार स्टेशनों को खो दिया।”
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
उन्होंने कहा कि रूसी कामिकेज़ ड्रोन लैंसेट (Russian kamikaze drone Lancet) ने पोलैंड निर्मित स्व-चालित ट्रैक गन-होवित्जर एएचएस क्रैब पर भी हमला किया है। यूक्रेन ने कई डी-20 और एफएच-70 हॉवित्जर और पांच मोर्टार इकाइयां भी खो दी हैं।