रेलवे स्टेशन अधीक्षक पवन चौधरी ने बताया, पहले दिन रुड़की और हरिद्वार के लिए मुजफ्फरनगर से 12 यात्रियों ने टिकट लिए।
मुजफ्फरनगर। नदीम सिद्दीकी (शाह टाइम्स) रेलवे विभाग ने तीर्थ नगरी हरिद्वार से साबरमती के लोगों को सीधे जोड़ते हुए मेरठ और मुजफ्फरनगर के रास्ते हरिद्वार तक साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू किया है। साबरमती ट्रेन साबरमती रेलवे स्टेशन से चलकर हरिद्वार तक चलेगी। यह ट्रेन सोमवार को पहली बार मुजफ्फरनगर, मेरठ, रुड़की, हरिद्वार स्टेशन पर पहुंची। अब हर सोमवार यात्रियों को इस ट्रेन की सुविधा मिलेगी।
उत्तर रेलवे के पीआरओ ने बताया, यह ट्रेन सोमवार को पहली बार दिल्ली से मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रुड़की होते हुए हरिद्वार तक पहुंची। मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेने करीब साढ़े पांच बजे पहुंची। रेलवे स्टेशन अधीक्षक पवन चौधरी ने बताया, पहले दिन रुड़की और हरिद्वार के लिए मुजफ्फरनगर से 12 यात्रियों ने टिकट लिए। कुछ यात्रियों ने अन्य ट्रेनों के लिए भी टिकट लिए थे, लेकिन साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के आने पर उन्होंने इस ट्रेन में सफर किया।