
जौनपुर । समाजवादी छात्र सभा (Samajwadi Students’ Assembly) के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर विनीत कुशवाहा (Vineet Kushwaha) ने दावा किया कि 2024 के चुनाव में नौजवानों की बड़ी भूमिका होगी और केंद्र में इंडिया गठबंधन (INDIA alliance) की सरकार बनेगी।
समाजवादी छात्र सभा (Samajwadi Students’ Assembly) राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर विनीत कुशवाहा (Vineet Kushwaha) सोमवार को संगठन विस्तार हेतु जौनपुर में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर निवर्तमान जिलाअध्यक्ष डॉ़ अवधनाथ पाल के नेतृत्व में नौजवान साथियों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। वहीं पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर बैठक को संम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, तो देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) बाबा साहब डॉ़ भीमराव अम्बेडकर और डॉ़ राममनोहर लोहिया और नेताजी के सिद्धांतो और उनके बताए रास्ते पर चलेगा, लेकिन अगर पीछे रह गए तो भाजपा संविधान बदलकर न जाने किस रास्ते पर ले जाएगी।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
उन्होंने कहा कि पिछड़े और दलितों ने ताकत देकर केन्द्र में एनडीए की सरकार बनायी थी। भाजपा सरकारों ने इन्हीं वर्गों का शोषण किया। पिछड़े और दलित छोड़ देंगे तो एनडीए कहीं नहीं बचेगी। उन्होंने कहा कि पिछड़ी, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं के कोटा के बिना महिला आरक्षण कानून अधूरा है।
अध्यक्षता करते हुए डॉ़ पाल ने कहा कि आज हर समाज और दल के लोग जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं। सभी चाहते हैं कि जातीय जनगणना हो, जिस जाति की जो आबादी हो उसके हिसाब से हक मिले। आज पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक खास कर मुस्लिम भाई, नौकरी, रोजगार या संस्थानों में हर जगह पीछे हैं।
बैठक में मुख्य रूप से राजन यादव, राकेश मौर्या,राजदेव यादव, हिरालाल विश्कर्मा, राहुल त्रिपाठी, श्रवण जयसवाल, इर्शाद मंशूरी,अनवारुल गुड्डू, लाल मोहम्मद रानी साजिद अलीम, भानु प्रताप मौर्या,रजनीश मिश्रा,दिलीप प्रजापति,नितिन सैफई, अनुपमा पटेल,कमालुद्दीन अंसारी,ऋषि यादव,रमन यादव,रामबचन यादव, जितेंद्र मौर्या, धर्मेंद्र सोनकर,सोनी यादव, अन्नपूर्णा , तारा त्रिपाठी डां जग बहादुर यादव, आदि संचालन राजेन्द्र टाइगर ने किया।