समाजवादी पार्टी का PDA चर्चा अभियान: चार विधानसभाओं में जोरदार कार्यक्रम

समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में PDA चर्चा कार्यक्रम का आयोजन बुढ़ाना, खतौली, मीरापुर और मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्रों में हुआ। पार्टी के प्रमुख नेता और कार्यकर्ताओं ने भाजपा की नीतियों के खिलाफ लोगों से समाजवादी पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया।

Muzaffarnagar,(Shah Times)। मुजफ्फरनगर समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के आह्वान पर चलाए जा रहे समाजवादी पीडीए चर्चा कार्यक्रम के दूसरे दिन बुढ़ाना विधानसभा, मुजफ्फरनगर तथा खतौली, मीरापुर विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।

मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर संख्या 11 के मोहल्ला रामपुरी में सपा सभासद नदीम खान द्वारा आयोजित पीडीए चर्चा कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट व संचालन सभासद नदीम खान द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ज़िया चौधरी, सपा राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा, महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र, बॉबी त्यागी, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. अविनाश कपिल ने सर्व समाज के लोगों से भाजपा की निरंकुश नीतियों से सावधान रहने तथा समाजवादी पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया।

मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के सैक्टर 30 के ग्राम तुलहेड़ी में चौधरी जाकिर के आवास पर सेक्टर प्रभारी डॉ. फरमान द्वारा आयोजित पीडीए चर्चा कार्यक्रम को विधानसभा अध्यक्ष सादिक चौहान और विधानसभा महासचिव सुरेंद्र कुमार ने संबोधित किया। उन्होंने दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक और सर्वसमाज के लोगों से मिशन 2027 को सफल बनाते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया।

बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर जॉन 4 में सैक्टर 19 के ग्राम उमरपुर में विधानसभा अध्यक्ष अकरम खान की अध्यक्षता में आयोजित पीडीए चर्चा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष अकरम खान और विधानसभा कोषाध्यक्ष सत्येंद्र पाल ने कहा कि भाजपा केवल नफरत के एजेंडे को चलाकर जनता के मूल मुद्दों को दबाने का काम कर रही है। युवा, किसान, मजदूर, बेरोजगार परेशान हैं। सर्व समाज के सम्मान के लिए समाजवादी पार्टी को सफल बनाना होगा।

कार्यक्रम में सपा नेता अनेश निर्वाल, हसीन कुरैशी, इकबाल कुरैशी, पुष्पेंद्र बालियांन, देवेंद्र देशवाल, दयानंद आर्य, वीर इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य करण सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खतौली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गंगधड़ी में वरिष्ठ सपा नेता बालमुकुंद ग्रेड के प्रतिष्ठान पर आयोजित पीडीए चर्चा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ सपा नेता लतेश बिधूड़ी की अध्यक्षता में विधानसभा अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा ने कहा कि PDA समाज का भाजपा सरकार में शोषण हो रहा है। संविधान, आरक्षण और नौकरी को लेकर भाजपा सरकार लगातार छेड़छाड़ कर रही है, जिसे समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से समाजवादी पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में गजेंद्र प्रधान, दीपक कुमार, अभिषेक गोयल, शादाब परदेशी, शमशाद अंसारी, शराफत अली, श्याम सिंह, संजय गुर्जर, वेदपाल सिंह, ज्ञानेंद्र गुर्जर, कंवरपाल, संजय शर्मा, संजीव कुमार, विकास कुमार, जाटव सहित अनेक सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।