
Saurabh Murder Case: Chilling Crime Scene Revealed
सौरभ हत्याकांड: मुस्कान और साहिल ने कैसे रची थी बेरहमी से हत्या की योजना
मेरठ के सौरभ हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल ने सौरभ की बेरहमी से हत्या की। पढ़ें पूरी खबर Shah Times पर।
मेरठ, (Shah Times)। मेरठ के बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड में नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि सौरभ की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दी थी। पुलिस द्वारा बुधवार को की गई पूछताछ में इस हत्याकांड के दिल दहला देने वाले तथ्य सामने आए हैं।
हत्या के पीछे सोची-समझी साजिश
आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने नवंबर 2024 में ही सौरभ को मारने की योजना बना ली थी। मुस्कान और साहिल ने गांव-गांव जाकर यह पता किया था कि जानवर मरने पर उसे कहां दफनाया जाता है, ताकि हत्या के बाद सौरभ के शव को वहां दबाया जा सके और किसी को शक न हो।
22 फरवरी 2025 को मुस्कान ने शारदा रोड स्थित एक डॉक्टर से खुद को डिप्रेशन का मरीज बताकर नींद की गोलियां लिखवाई थीं। इसके बाद उसने गूगल पर सर्च कर अन्य नशीली दवाइयों के साल्ट देखे और डॉक्टर की पर्ची पर खुद लिखकर दवाइयां खरीद लीं। इसके साथ ही उन्होंने शारदा रोड से 800 रुपये के दो चाकू, 300 रुपये में उस्तरा और पॉली बैग भी खरीदे।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
तीन मार्च को सौरभ अपनी मां रेणु के घर से लौकी के कोफ्ते की सब्जी लेकर घर लौटा। मुस्कान ने कोफ्ते गर्म किए और उनमें नींद की गोलियां मिला दीं। सौरभ के सोने के बाद मुस्कान ने साहिल को घर बुलाया। साहिल के पहुंचते ही दोनों ने मिलकर चाकू से सौरभ पर ताबड़तोड़ वार किए।
इसके बाद शव को बाथरूम में ले जाकर उस्तरे से पहले गर्दन काटी और फिर हाथ और कलाइयां अलग कीं। शव के टुकड़ों को पॉली बैग में भरकर डबल बेड के बॉक्स में रख दिया गया। सिर और कटे हुए हाथ साहिल अपने घर ले गया।
शव को ठिकाने लगाने का प्रयास
चार मार्च को साहिल ने घंटाघर से एक ड्रम खरीदा। उसमें पॉली बैग में रखे धड़ को डालकर ऊपर से सीमेंट और डस्ट का घोल भरकर उसे सील कर दिया। साहिल ने 24 घंटे तक कटा सिर और हाथ अपने कमरे में रखा था।
पुरानी तनातनी और प्रेम प्रसंग की वजह से हत्या
सौरभ और मुस्कान के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी। मकान मालिक ने साहिल और मुस्कान को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसके बाद सौरभ ने मुस्कान को तलाक देने का फैसला किया था। लेकिन बेटी की वजह से दोनों ने तलाक नहीं लिया। इसके बावजूद मुस्कान और साहिल के रिश्ते चलते रहे।
साइको है साहिल? दीवार पर मिलीं रहस्यमयी पेंटिंग्स
पुलिस ने जब साहिल के कमरे की तलाशी ली तो दीवारों पर रहस्यमयी पेंटिंग्स मिलीं। इनमें एलियन का चेहरा और “YOU CANNOT TRIP WITH US” जैसे मैसेज लिखे थे। इससे साहिल के मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल उठ रहे हैं।
परिवार ने की फांसी की मांग
सौरभ के भाई राहुल ने रोते हुए कहा कि यदि दो साल पहले सौरभ ने तलाक ले लिया होता तो यह दिन नहीं देखना पड़ता। मुस्कान के पिता ने कहा कि उसे फांसी होनी चाहिए, क्योंकि उसने जीने का हक खो दिया है।
पुलिस ने सख्ती से की पूछताछ
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि हत्या के पीछे साफ तौर पर सोची-समझी साजिश थी। मुस्कान और साहिल ने सौरभ को रास्ते से हटाने के लिए यह खौफनाक कदम उठाया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
समाज में आक्रोश और सवाल
इस हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।
(Shah Times के लिए ख़ास रिपोर्ट)
Shocking Revelations in Saurabh Murder Case: Wife Muskan and Lover Sahil’s Sinister Plan Exposed