
जौनपुर। उत्तर प्रदेश (UP) में जौनपुर (Jaunpur) जिले के थाना मड़ियाहूं क्षेत्र स्थित बारी गांव नेवादा में एक आरा मशीन संचालक की हत्या कर भागे बदमाशों में से एक को पुलिस ने मात्र छह घंटे बाद ही मुठभेड़ में गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।
बताया जा रहा है कि गुरूवार शाम अपनी आरा मशीन के पास खड़े जय प्रकाश सिंह उर्फ गुड्डु (45) निवासी बारी गांव नेवादा पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। हमले को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों में से गोलू यादव हड़बड़ाहट में गिर गया और गोली की आवाज सुन मौके पर जुटे ग्रामीणों से उसे पकडकर मारा और पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए बदमाश की शिनाख्त पड़ोसी गांव महमदपुर निवासी के रूप में हुई है।
घटना को अंजाम देकर दो बदमाश फरार हो गये। पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया और अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीम भी गठित कर दी गयी। पुलिस ने काफी तेजी से काम करते हुए बदमाशों का पीछा किया और रामनगर ब्लॉक (Ramnagar Block) के पास उनके साथ हुई मुठभेड़ के बाद एक अन्य बदमाश अभिषेक यादव उर्फ पोलू को गिरफ्तार किया।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
इस मुठभेड़ में अभिषेक को दो गोली लगी और पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस ने हत्या के बाद मात्र छह घंटे में ही हत्या में शामिल एक बदमाश पर शिकंजा कस लिया।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा (Ajay Pal Sharma) ने बताया कि इस घटना में शामिल एक अन्य फरार बदमाश की तलाश की जा रही है जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस घटना से संबंधित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
बदमाश को पकड़े जाने के बाद इलाके मे चर्चा है कि सन 1986 में हुए एक हत्याकांड की रंजिश के बदले जय प्रकाश सिंह की हत्या की गई है। घटना के बाद घायलावस्था मे पहले जय प्रकाश सिंह को पीएचसी ले जाया गया फिर वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गयी।