
तेज रफ्तार बस को हादसे की वजह बताया जा रहा है. टक्कर इतनी तेज थी कि एक्सीडेंट के बाद शव कार में ही फंस गए थे
गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मंगलवार सुबह सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर स्कूल बस और टीयूवी 300 कार में जोरदार टक्कर हो गई। एक्सीडेंट में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई। एक्सीडेंट के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। यह घटना क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की है। मौके पर पहुंची पुलिस राहत कार्य में जुटी है। वहीं, गंभीर रूप से घायल 8 साल के बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद में दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक्सप्रेस वे पर बस और टीयूवी 300 कार में टक्कर हो गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं तेज रफ्तार बस को हादसे की वजह बताया जा रहा है. टक्कर इतनी तेज थी कि एक्सीडेंट के बाद शव कार में ही फंस गए थे. इसके बाद गेट को कटर से काटकर बस में फंसे शव को निकाला गया. शवों को कार से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
School bus and car accident on Delhi-Meerut Expressway, 6 killed
Breaking ,Ghaziabad, Uttar Pradesh, school bus , TUV 300 , Delhi Meerut ,