
अधिशासी अभियंता ने लिखा गांवों से वसूली के लिए पत्र
डंडे के जोर पर बिल वसूली करेंगे मवाना अधिशासी अभियंता
मेरठ,(Shah Times)। जनपद मेरठ की तहसील मवाना में अधिशासी अभियंता यानी एक्शन महेश विश्वकर्मा ने मवाना एसडीएम अखिलेश यादव को 14 गांवो में बिजली बिल जमा न किये जाने पर वसूली के लिए पुलिसबल तैनात करने एक पत्र दिया है।
एसडीएम ने आश्वासन दिया है। बताते चलें कि 11 नवंबर से लेकर 16 जनवरी तक एक मुश्त समाधान योजना के तहत बिल जमा न किये जाने पर वसूली के लिए पुलिसबल तैनात करने का पत्र दिया गया है। एक्शन महेश विश्वकर्मा का कहना है कि बिजली उपभोक्ताओं ने बिल जमा नही किया है। उनका बिजली बिल जमा करने के लिए विभाग के अधिकारी के साथ पुलिसकर्मियों का होना जरूरी है।
उन्होने कहा कि बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव झुनझुनी, कोहला, रहमापुर, हस्तिनापुर क्षेत्र के गांव माखननगर, पाल्ली, रानी नंगला, सैफपुर कर्मचंदपुर, परीक्षितगढ क्षेत्र के गांव सौदत, पुटठी, अगवानपुर, रामनगर, मवाना क्षेत्र के गांव अलीपुर मोरना, मीवा आदि गांव के उपभोक्ताओं ने बिजली बिल जमा नही किये गये हैं। उनकी वसूली के लिए पुलिसबल तैनात करने की मांग एसडीएम मवाना अखिलेश यादव से की गई है।