शामली। ( नसीम सैफ़ी ) भाकियू के कार्यकर्ताओ ने एसई कार्यालय पर पहुंचकर किया हंगामा। किसानो ने कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए हंगामा काटा नलकूपों पर बिजली मीटर व किसानों पर दर्ज हो रहे मुकदमों के विरोध में जिलाध्यक्ष सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों का घेराव किया और अधिकारियों को बंधक बनाने की बात कही किसानों का हंगामा देख एसई की हालत बिगड़ी और कुर्सी से गिर पड़े कर्मचारियों ने बताया एसई के दिल मे दिक्कत हुई और कुर्सी से गिर गए।
जिसके बाद कर्मचारियों ने आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। किसानों का कहना था किसानों पर हो रहे मुकदमें वापस लिए जाये और नलकूपों पर बिजली मीटर न लगाए जाएं। एसई ने शासन के आदेश का हवाला देते हुए मीटर लगवाने में सहयोग की बात रखी। कहा कि मीटर लगते ही मुकदमें वापस हो जायेंगे। इस पर किसान भड़क गए और सभी एक्सईएन को कार्यालय से लेकर एसई के साथ बंधक बनाकर ताला लगने का एलान कर दिया।