Seema Sachin
Report by- Anuradha Singh
“आलू भरा पराठा पानी भरा गिलास
सीमा तेरे प्यार में भूख लगे न प्यास“
Noida: यह शायरी तो आपको याद ही होगी जी हा यह शायरी पाकिस्तान से आई सीमा हैदर के प्यार में पागल सचिन ने लिखी है इस बात में कोई शक नहीं कि सीमा हैदर जब से पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आई है तब से हर तरफ उनकी और उनके प्रेमी सचिन की चर्चा है।
सीमा को आए दिन नए-नए ऑफर भी मिल रहे हैं कुछ दिन पहले जहा सीमा हैदर को फिल्म में एक्टिंग करने का ऑफर मिला था, वही यह बात सामने आने के बाद की उनकी आर्थिक हालत बिगड़ती जा रही है उसको देखते हुए उन्हें नौकरी का प्रस्ताव भी दिया जा रहा है।
आपको बता दे की सचिन और सीमा सुरक्षा बलों की निगरानी में हैं सचिन के परिवार पर भी सुरक्षा बलों ने अपनी निगरानी रखी हुई है जिसके चलते कुछ दिन पहली सचिन के पिता ने बताया था कि वह रोज कमाकर खाने वाले लोग है पुलिस की वजह से वह काम पर नहीं जा पा रहे हैं जिसके चलते उनकी आर्थिक स्थिति पर संकट आ गया है।
जिसके बाद अब गुजरात के कारोबारी ने सीमा और सचिन के हालातों को देखते हुए उन्होंने सचिन के घर सीधे एक खत भेजा है। खत पाकर सचिन के घर वाले तो पहले डर गए थे, लेकिन जब उन्होंने उसे पढ़ा तो वह भी चौक गए मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह खत गुजरात के किसी बड़े कारोबारी का है, जिसने प्रेमी जोड़े को नौकरी का ऑफर दिया है इसमें लिखा है कि सीमा और सचिन जब चाहे गुजरात आकर नौकरी ज्वाइन कर सकते हैं।
हालांकि अब यह देखना दिलचस्प रहेगा की सीमा सचिन के प्यार में क्या नया मोड़ आता है क्या दोनों गुजरात जाकर नौकरी ज्वाइन करते हैं या सुरक्षा बल उन्हें भारत के किसी राज्य में सफर करने की इजाजत देती है या नहीं।





