
नमाज़-ए-जनाजा में बड़ी संख्या में पत्रकारों और सामाजिक व राजनीतिक लोगों की शिरकत
देवबन्द।वरिष्ठ पत्रकार और प्रेस एसोसिएशन देवबन्द के उपाध्यक्ष एवं जिला प्रेस क्लब के सदस्य रिजवान सलमानी को गमगीन माहौल में दोपहर 2:30 बजे बायपास रोड पर उर्दू गेट के निकट स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द खाक कर दिया गया।
बता दें कि रिजवान सलमानी का रविवार की सुबह करीब 5:00 बजे लंबी बीमारी के चलते नगर के फैजान मेडिकल अस्पताल में 55 साल की आयु में इंतकाल हो गया था, उनके इंतकाल पर नगर में शोक की लहर दौड़ गई और बड़ी संख्या में नगर के सामाजिक राजनीतिक और पत्रकारिता से जुड़े लोगों ने नमाजे जनाजा में शिरकत की और उनके लिए दुआ ए मगफिरत की।
रिजवान सलमानी बेहद मिलनिसार शख्सियत के मालिक थे, सभी से ताल्लुक और मोहब्बत रखने वाले रिजवान सलमानी के निधन पर पत्रकारिता जगत में गहरा शोक व्यक्त किया जा रहा है। रिजवान सलमानी पिछले करीब 30 वर्षों से पत्रकारिता कर रहे थे वह लंबे समय से दिल्ली से प्रकाशित होने वाले उर्दू दैनिक “हमारा समाज” के ब्यूरो चीफ थे और उन्होंने इस अखबार को क्षेत्र में बढ़ावा देने में मुख्य भूमिका निभाई है। रिजवान सलमानी ने अपनी साफ सुथरी पत्रकारिता से समाज में अपना अलग मुकाम बनाया था जिनकी कमी को देवबन्द की पत्रकारिता में के क्षेत्र में हमेशा महसूस किया जाएगा। परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और दो बेटियां हैं।
नमाजे जनाजा दोपहर 2:00 बजे दारुल उलूम देवबन्द में मशहूर आलिम ए दीन मौलाना मुफ्ती सैयद अफफान मंसूरपुरी ने अदा कराई।
नमाज़ ए जनाज़ा में दारुल उलूम देवबन्द के नायाब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी जामिया तिब्बिया के सचिव डॉक्टर अनवर सईद, डॉक्टर अख्तर सईद, मुस्लिम फंड देवबंद के प्रबंधक सुहेल सिद्दीकी, दारुल उलूम वक्फ देवबन्द के नायब मोहतमिम मौलाना शकेब कासमी, ईदगाह निबंध के सचिव मोहम्मद अनस सिद्दीकी, ऑल इंडिया मिली काउंसिल के सेक्रेटरी मौलाना डॉक्टर अब्दुल मलिक मोगेसी, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य नदीम उल वाजदी, मुफ्ती आरिफ कासमी, साद सिद्दीकी, अहमद सिद्दीकी, पूर्व विधायक माविया अली, जमाल अंसारी, हैदर अली, डॉक्टर शमीम देवबंदी, डॉक्टर एसए अजीज, डॉक्टर अफजाल, सेठ कुलदीप कुमार, मशहूर शायर डा. नवाज़ देवबंदी, मशहूर शायर अफजल मंगलौरी, मौलाना फुजेल नासरी, उमर इलाही, इस्माइल कुरैशी, मौलाना इब्राहिम कासमी, मौलाना तय्यब कासमी, मौलाना सलाम गोरखपुरी, उमेर उस्मानी, सलीम उस्मानी, अयूब बैग, डॉ. शिबली इकबाल, मुमताज अहमद, मेहताब आजाद, अरशद सिद्दीकी, अब्दुल कादिर खान, देवबन्द के पत्रकार आबाद अली, मोईन सिद्दीकी, फहीम उस्मानी, नौशाद उस्मानी, मुशर्रफ उस्मानी, नदीम उस्मानी, जावेद उस्मानी, एम अफसर, फहीम अख्तर, फिरोज खान, अशरफ उस्मानी, तस्लीम कुरैशी, पिंटू शर्मा, गुरजोत सिंह सेठी, खिलेंद गांधी, आरिफ उस्मानी, समीर चौधरी आदि पत्रकार शामिल रहे, लंबे समय तक देवबन्द में एलआईयू यूनिट में रहे देवबन्द से बहुत तालुक रखने वाले रिटायर सब इंस्पेक्टर भारत भूषण, मंजूर अहमद, रियाज़ अहमद के अलावा प्रेस एसोसिएशन देवबन्द के सदस्य और पदाधिकारी के साथ नगर के सभी पत्रकारों व सामाजिक एवं राजनीतिक लोगों ने हिस्सा लिया और रिजवान सलमानी के लिए दुआए माफिरत की।
Senior journalist , Vice President of Press Association Deoband , District Press Club, Rizwan Salmani , Urdu Gate, Deoband