चर्च की छत गिरने से सात की मौत

सांता क्रूज चर्च की जर्जर छत गिरने से करीब सात लोगों की दबकर मौत हो गयी

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको (Mexico) के तमाउलिपास (Tamaulipas) राज्य के मैडेरो (Madero) शहर में सांता क्रूज़ चर्च की छत (Santa Cruz Church) गिरने से करीब सात लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना रविवार को हुई। शहर में स्थित सांता क्रूज चर्च (Santa Cruz Church) की जर्जर छत गिरने से करीब सात लोगों की दबकर मौत हो गयी।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

सूत्रों के मुताबिक दमकल विभाग (fire department) मौके पर पहुंचा और मलबे से निकाले गए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी और भी लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही हैं। दमकल विभाग (fire department) का राहत-बचाव कार्य अभी जारी हैं।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here