
घने कोहरे में 20 से 25 वाहन टकराए कई घायल
लुधियाना । पंजाब (Punjab) में लुधियाना (Ludhiana) जिले के खन्ना में शनिवार सुबह घने कोहरे में 20 से 25 वाहन आपस में टकरा गये जिससे जहां लाखों रुपये का नुकसान हुआ, वहीं अनेक लोग भी घायल हो गये।
खन्ना के दहेरू कस्बे के निकट जीटी रोड पर लुधियाना (Ludhiana) की तरफ से आने वाले 20 से 25 वाहनों के टकरा जाने से लम्बा जाम लग गया। एक ट्रक चालक केअनुसार वह जालंधर से आ रहा था। जीटी रोड पर दृश्यता काफी कम थी। इस बीच एक बस ने ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे ट्रक सड़क के बीच पलट गया। इससे उस समय राजमार्ग गुजर रहे अनेक वाहनों के अचानक ब्रेक लगाने से वे आपस में टकरा गये।
खन्ना ट्रैफिक प्रभारी इंस्पेक्टर परमजीत सिंह (Paramjit Singh) ने घटना की पुष्टि करते हुये बताया कि राजमार्ग पर यातायात बहाल करने के प्रयास किये जा रहे हैं। इन हादसों में पांच-छह लोगों को मामूली चोटें आई हैं तथा इन्हें आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
वहीं कोटकपूरा (Kotkapura) में भी शनिवार तड़के जैतो मार्ग पर एक के बाद एक करीब आधा दर्जन वाहनों की आपस में टक्कर हो गई, जिससे कई लोग घायल हो गये। हादसे में वाहनों को काफी नुकसान हुआ है। घायलों में से एक की हालत गम्भीर बनी हुई है। उसे कोटकपूरा (Kotkapura) के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के दौरान वाहन सवारों को आईं चोटें बताया जा रहा है कि यह हादसा कोहरे के कारण हुआ है, कोटकपूरा के जैतो रोड पर पहले दो वाहनों की आपस में टक्कर हुई। इसके बाद दो बसों समेत कुछ वाहन भी इन वाहनों के साथ आकर टकरा गये, इस हादसे के कारण वाहनों में सवार कई लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों को कोटकपूरा (Kotkapura) के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां से एक को बठिंडा रेफर कर दिया गया है।