
शाहरुख खान की जवान 07 सितंबर को ओपनिंग डे पर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी
मुंबई । बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान (shahrukh khan) की फिल्म जवान (Jawan) 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।
एटली के निर्देशन में बनी शाहरुख खान (shahrukh khan) की जवान (Jawan) 07 सितंबर को ओपनिंग डे पर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी थी। जवान ने 75 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म जवान (Jawan) रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस (Box office) पर धमाल मचा रही है। जवान ने कई फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जवान ने चार दिनों में 287 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जवान ने पांचवे दिन 30 करोड़ की कमाई की है। इस तरह फिल्म की कुल कमाई 316.16 करोड़ रुपए तक जा पहुंची है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
गौरी खान (Gauri Khan) और शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (Red Chillies Entertainment) के बैनर तले फिल्म जवान (Jawan) को प्रोड्यूस किया गया है।
जवान में शाहरुख खान (shahrukh khan) के साथ नयनतारा (Nayantara), विजय सेतुपति (vijay sethupathi), प्रियामणि (Priyamani), सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) और रिद्धि डोगरा (Riddhi Dogra) भी शामिल है।