
शिवसेना की खालिस्तान की धमकियों का सख़्त पैग़ाम देने की सरकार से अपील
नई दिल्ली। शिवसेना (Shiv Sena) की सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने खालिस्तान (Khalistan) के विदेश में रह रहे आतंकवादियों की ओर से दी जा रही धमकियों काे लेकर सख़्त पैग़ाम दिये जाने की अपील करते हुये आज राज्यसभा (Rajya Sabha) में कहा कि अमेरिका भी इस मामले में भारत को निर्देशित कर रहा है।
चतुर्वेदी ने सदन की कार्यवाही शुरू होने पर सभापति की ‘अनुमति से उठाये गये मामले’के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुये कहा कि संसद से विशेषकर उच्च सदन से इस मामले में कठोर संदेश दिये जाने की जरूरत है। इसी मामले में कनाडा (Canada) के साथ भी हाल ही में भारत का संबंध खराब हुआ है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
इस पर सभापति ने कहा कि सभी दलों के सदन के नेता बैठकर इस मामले पर विचार करेंगे क्योंकि यह एक गंभीर मुद्दा है। इससे पहले सदन की कार्यवाही शुरू हाेने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) और संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी मुरलीधरन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गयी। सभापति ने इन दोनों नेताओं के जन्मदिन को लेकर सदन को अवगत कराया और सदन की ओर से शुभकामनाएं दी।