शोभा यात्रा निकाली, वातावरण में गूंजा श्री राम का उद्घोष

पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल भी रहे शामिल


गजरौला (अमरोहा) चेतन रामकिशन । श्री राम मंदिर (Sri Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में नगर के सरस्वती शिशु मंदिर से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें विद्यार्थियों सहित राम भक्तों ने उत्साह के साथ भाग लिया।


श्री अग्रबंधु विचार मंच, श्री श्याम मित्र मण्डल व श्री झारखण्डी महादेव सेवक संघ के पदाधिकारियों के नेतृत्व में रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर से एक शोभायात्रा निकाली गई, जो कि अग्रसेन बाजार रोड, चौहानपुरी होते हुए, मंडी समिति मार्ग, इंदिरा चौक तक पहुंचकर पुन वापस हो गई।

पूर्व सांसद देवेन्द्र नागपाल ने भी शोभायात्रा में शामिल होकर सबका मनोबल बढ़ाया और वे समापन होने तक साथ रहे।

इस मौके पर कपिल सिंघल, डाॅ.राजीव शुक्ला, वैभव गोयल, लकी शर्मा, अक्कु जिंदल, अमन बंसल, प्रमोद सिंघल, अभी सिंघल, विवेक बंसल हैप्पी, रामदास शर्मा, दिनेश सिंघल, राम निवास अग्रवाल, विनोद कुमार हीरा, अंकित अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, पंकज शर्मा, चन्द्रपाल सिंह आदि मौजूद रहे। सुरक्षा के द्रष्टिगत प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन, अपराध निरीक्षक बालेन्द्र सिंह, कस्बा इंचार्ज अरूण कुमार गिरि मय फोर्स के मुस्तेद रहे।

वहीं मो.मायापुरी स्थित नव दुर्गे ग्रह चामुंडा मंदिर बस्ती गजरौला में आयोजित भगवान शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महेंद्र सिंह प्रजापति के द्वारा कराई गई। इससे पूर्व प्रतिमाओं का नगर भ्रमण भी कराया गया।

इस अवसर पर कृष्ण कुमार बंसल, चरण सिंह, सुनील वर्मा, दिनेश शर्मा, कमल अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, सुधीर, केशव गर्ग, पुनीत सिंघल, कृष्ण कुमार बंसल, मनमोहन बंसल, डाॅ.राजेंद्र बंसल, पंकज सिंघल, रेनू सिंघल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here