
देहरादून। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok sabha election 2024) जैसे-जैसे पास आते जा रहे हैं उत्तराखंड (Uttarakhand) में वैसे वैसे सियासी हलचल तेज होती जा रही है। नेताओं ने पाला बदलना शुरू कर दिया।
अपनी पार्टियों से नाराज नेता अब दल बदलने की नीति अपना कर अपना वजन बनाए रखने में जुटे है ऐसा ही देहरादून (Dehradun) में देखने को मिला जहां दो बार विधायक और राज्यमंत्री रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता ज्ञानचंद (Gyan Chand) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और वो राष्ट्रीय पार्टी को छोड़कर क्षेत्रीय दल सुराज सेवा दल (Suraj Seva Dal) में शामिल हो गए हैं।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
ज्ञानचंद दो बार उत्तरकाशी (Uttarkashi) से बीजेपी के विधायक रह चुके है और भगत सिंह कोशियारी (Bhagat Singh Koshiyari) की सरकार में राज्यमंत्री भी रह चुके हैं। पिछले काफी समय से वो पार्टी में उपेक्षित महसूस कर रहे थे, जिसके बाद लोकसभा चुनाव (Lok sabha election) से पहले उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया और अब सुराज सेवा दल को ज्वाइन कर लिया है।