
सिराज दिसंबर 2022 के बाद से लगातार भारतीय टीम के साथ कर रहे हैं सफर आईपीएल में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए खेले सभी मैच
मुंबई । तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को टखने में दर्द की शिकायत के बाद गुरुवार से वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला से आराम दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सिराज (Siraj) ने टखने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद बोर्ड की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी है। सिराज (Siraj) की जगह टीम में किसी नए गेंदबाज को शामिल नहीं किया गया है।
कैरिबियाई टीम के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट शृंखला में भारत की 1-0 की जीत के बाद सिराज (Siraj) टेस्ट टीम के अन्य सदस्य रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत और नवदीप सैनी के साथ स्वदेश लौट आए बीसीसीआई (BCCI) ने अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को पहले ही विंडीज दौरे से आराम दे दिया था। जसप्रीत बुमराह कमर की सर्जरी के बाद रिहैब से गुज़र रहे हैं और कम से कम आयरलैंड में होने वाली टी20 से पहले मैदान पर नहीं लौटेंगे।
तीनों अग्रणी गेंदबाजों की अनुपस्थिति में शार्दुल ठाकुर भारत के सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 35 एकदिवसीय मैचों में 50 विकेट लिये हैं। ठाकुर के अलावा उमरान मलिक ने आठ जबकि जयदेव उनाडकट (Jaydev Unadkat) ने सात वनडे खेले हैं। टीम के चौथे तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अब तक वनडे क्रिकेट में पदार्पण भी नहीं किया, हालांकि भारत (India) के पास हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के रूप में एक तेज गेंदबाज़ी ऑलराउंडर भी है।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
उल्लेखनीय है कि सिराज दिसंबर 2022 के बाद से लगातार भारतीय टीम के साथ सफर कर रहे हैं। उन्होंने आईपीएल में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिये सभी मैच खेले थे। अक्टूबर-नवंबर में घरेलू सरज़मीन पर होने वाले एकदिवसीय विश्व कप से पूर्व भारत को एशिया कप में भाग लेने के अलावा तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया (Australia) का सामना भी करना है।
वनडे सीरीज के लिये भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।







