
एंजियोप्लास्टी के बाद श्रेयस तलपड़े को मिली शूटिंग शुरू करने की इजाज़त
मुंबई । अभिनेता श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) इन दिनों डॉक्टर की सलाह पर आराम कर रहे हैं। लेकिन जल्द ही वह शूटिंग पर वापस लौटने वाले हैं। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फ़िल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ (Welcome to the Jungle) की शूटिंग से वापस आते समय उनकी तबीयत खराब हुई और उनकी पत्नी दीप्ति ने उन्हें आनन-फानन अस्पताल में पहुंचाया, जहां एंजियोप्लास्टी के बाद उनकी तबियत ठीक है। डॉक्टरों ने उन्हें 12 फरवरी के बाद शूटिंग शुरू करने की इजाज़त दे दी है।
अभिनेता श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) 27 फ़रवरी से इंदौर में फ़िल्म ‘नया दौर’ की शूटिंग करने जा रहे हैं। इस फ़िल्म के लिए इंदौर में बहुत बड़ा सेट लगाया जा रहा है। फिल्म के कला निर्देशक लीलाधर सावंत कल मंगलवार को इंदौर अपनी टीम के साथ निकल रहे हैं और वहां एक महीने तक फ़िल्म के सेट का निर्माण करेंगे। इस फ़िल्म की शूटिंग 27 फ़रवरी से एक महीने तक लगातार इंदौर में ही चलेगी।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
फ़िल्म ‘नया दौर’ का निर्देशन कर रहे रविन्द्र राम पाटिल कहते हैं, ‘श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें 12 फ़रवरी तक आराम करने की सलाह दी है। हमने शूटिंग शेड्यूल की तैयारी श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) ने जैसा कहा, उसी हिसाब से की है। मुझे भी लग रहा था कि श्रेयस पहले ‘वेलकम टू द जंगल’ (Welcome to the Jungle) की शूटिंग करेंगे, लेकिन जैसे ही मुझे पता चला कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के डेट्स की वजह से अब फ़िल्म की शूटिंग आगे बढ़ गई। मैंने अपनी फ़िल्म के लिए बात की और श्रेयस ने काम करने की हरी झंडी दे दी।’
फ़िल्म ‘नया दौर’ में श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) के अलावा अन्नू कपूर (Annu Kapoor) और प्रणव वत्स (Pranav Vatsa) की मुख्य भूमिकाएं हैं। इस फ़िल्म में तीन गाने हैं, जिसके संगीत की रचना अमित त्रिवेदी (Amit Trivedi) और विशाल मिश्रा (Vishal Mishra) ने किया है। फ़िल्म के निर्देशक रविन्द्र राम (Ravindra Ram) कहते हैं, ‘इस फिल्म का विषय बहुत ही यूनिक और सोशल ड्रामा पर आधारित है। इंदौर (Indore) के अलावा इस फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग लंदन में की जाएगी।’