
19वें एशियाई खेलों में टेनिस की पुरुष युगल स्पर्धा में साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन की जोड़ी ने जीता रजत
हांगझोउ । चीन (China) में चल रहे 19वें एशियाई खेलों (19th Asian Games) में शुक्रवार को टेनिस की पुरुष युगल स्पर्धा (tennis men’s doubles event) में साकेत माइनेनी (Saket Myneni) और रामकुमार रामनाथन (Ramkumar Ramanathan) की जोड़ी ने रजत पदक जीता है।
आज यहां हुए फाइनल मुकाबले में साकेत माइनेनी और रामकुमार की जोड़ी को चीनी ताइपे के जेसन और यू-हसिउ की जोड़ी सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हार का सामना करना पड़ा। चीनी ताइपे जोड़ी को इस जीत के साथ स्वर्ण और भारतीय जोड़ी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल मुकाबले में कोरिया के सोनोनवू क्वोन और सियोनचान होंग की जोड़ी को 6-1, 6-7, 10-0 से हराया था। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एशियाई खेलों टेनिस में रजत पदक जीतने पर साकेत मोइननी और रामकुमार की जोड़ी को बधाई दी है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “यह चांदी है। पुरुष युगल स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन, रजत पदक हासिल करने और एशियाई खेलों (Asian games) में भारतीय टेनिस (Indian tennis) के गौरवशाली इतिहास को जोड़ने के लिए रामकुमार (Ramkumar) और साकेत मोइननी (Saket Myneni) की गतिशील जोड़ी को बधाई।
इस जबरदस्त जोड़ी ने अपनी यात्रा के दौरान शानदार और शीर्ष स्तर का प्रदर्शन किया है। खेल को समझने की उनकी क्षमता, यह जानना कि कब तीव्रता बढ़ानी है और कब शांत रहना है, कोर्ट पर यह असाधारण से कम नहीं है। चैंपियन को बधाई। पूरा देश आपकी सफलता का जश्न मना रहा है।”