बस की किराने के सामान से भरे ट्रक से टक्कर हो गयी। जिससे बस में आग लग गयी।” दोनों वाहनों के चालक सहित छह लोगों की मौत हो गई
मेक्सिको सिटी। मैक्सिको (Mexico) के पश्चिमी प्रांत मिचोआकेन (Western Province of Michoacan) में एक बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और अन्य 53 ज़ख्मी हो गए। स्थानीय अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने यह जानकारी दी। कार्यालय के अनुसार यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार देर रात एक बजे के करीब युरेकुआरो (yurecuaro) शहर के पास ला पिएदाद-विस्टा हरमोसा (La Piedad-Vista Hermosa) राजमार्ग पर हुई।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
उन्होंने कहा, “सैन क्विंटिन (san quintin), बाजा कैलिफ़ोर्निया (Baja California) से ओक्साका (Oaxaca) ले जा रही बस की किराने के सामान से भरे ट्रक से टक्कर हो गयी। जिससे बस में आग लग गयी।” दोनों वाहनों के चालक सहित छह लोगों की मौत हो गई और घायलों को पैरामेडिक्स द्वारा सहायता प्रदान की गई और विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया। शवों की पहचान करने के लिए फोरेंसिक केंद्र (Forensic Center) ले जाया गया।