
अल शिफा हॉस्पिटल गाजा पट्टी
गाजा। गाजा पट्टी (Gaza Strip) में अल शिफा अस्पताल से सटे इलाके में इजरायल की ओर से किए गए हवाई हमले में छह लोग मारे गए हैं।
अस्पताल के निदेशक ने शुक्रवार को स्काई न्यूज अरब को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “अस्पताल से सटे इलाके में हवाई हमले में छह लोग मारे गए हैं और अन्य घायल हुए हैं।”
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
उन्होंने कहा कि हवाई हमला उस तंबू के करीब किया गया था, जहां पत्रकार रह रहे थे। मीडिया ने बताया कि इजरायल के विमानों ने इंडोनेशिया अस्पताल (Indonesia Hospital) और अल रान्तिसी अस्पताल (Al Rantisi Hospital) से सटे इलाकों में भी हवाई हमले किए हैं।
अल जज़ीरा की रिपोर्ट के मुताबिक अल-शिफा अस्पताल (Al-Shifa Hospital) के महानिदेशक मोहम्मद अबू सल्मिया (Mohammad Abu Salmiya) ने कहा कि कई पत्रकारों के बगल में स्थित नागरिकों को निशाना बनाया गया इसमें दो गंभीर चोटों सहित कई लोग घायल हुए हैं। इस परिसर में लोगों की ज्यादा संख्या के कारण यह नरसंहार हो सकता था, अस्पताल के बगल में भारी झड़पें और भारी बमबारी हो रही है।