छह नक्सली गिरफ्तार,आठ ने किया सरेंडर

गोन्डेरास के जंगल से डीआरजी व बस्तर फाइटर्स की टीम ने की है नक्सलियों की गिरफ़्तारीगोन्डेरास के जंगल से डीआरजी व बस्तर फाइटर्स की टीम ने की है नक्सलियों की गिरफ़्तारी

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा (Dantewada.) जिले में पुलिस के समक्ष आठ नक्सलियों (Naxalites) ने सरेंडर कर दिया, जबकि छह नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सरेंडर नक्सली कटेकल्याण एरिया कमेटी से जुड़कर काम कर रहे थे। इनमें 2 नक्सलियों पर इनाम भी घोषित है। गिरफ्तार नक्सलियों (Naxalites) में एक दम्पती भी शामिल है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कल मार्जूम पंचायत मिलिशिया कमाण्डर मंगडू कुहड़ामी, टेटम पंचायत केएएमएस अध्यक्ष कुमारी लखमे उर्फ लक्ष्मी मुचाकी, मार्जूम पंचायत कृषि शाखा अध्यक्ष मंगडू सोड़ी, वमार्जूम पंचायत मिलिशिया सदस्य कोसा राम मण्डावी, टेटम पंचायत मिलिशिया सदस्य हड़मा मुचाकी ग्राम कोटरूम कमेटी उपाध्यक्ष बोटी मुचाकी, टेटम पंचायत केएएमएस उपाध्यक्ष कोसी मड़काम, टेटम पंचायत केएएमएस सदस्य देवे मड़काम ने सरेंडर किया है।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

गिरफ्तार नक्सलियों में रवा मूकाग्राम गोंडेरास पंचायत मिलिशिया प्लाटून ए सेक्शन डिप्टी कमांडर, मूका कलम ग्राम गोंदपल्ली करका मामपारा जीआरडी ए सेक्शन डिप्टी कमांडर, हिड़मा रवा दोरी गोंडेरास पंचायत डीकेएमएस सदस्य, माड़वी भीमा लाम भीमा गोंदपल्ली माटेमपारा कमेटी सदस्य हैं।

इनकी गिरफ्तारी गोन्डेरास के जंगल से डीआरजी व बस्तर फाइटर्स की टीम ने की है। ये मलांगिर एरिया कमेटी से जुड़कर काम कर रहे थे। जबकि भांसी थाना क्षेत्र के बासनपुर जंगल से एक नक्सल दंपति मुन्ना वारसा और मंगली पुनेम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here