ससुर का मर्डर कर दामाद फरार

मृतक की पत्नी की तहरीर पर आरोपी सुशील पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है

उन्नाव। उत्तर प्रदेश (UP) में उन्नाव (Unnao) के मौरावां (Maurawan) थाना इलाके में एक दामाद अपने ससुर की हत्या कर फरार हो गया है। घटना मौरावां (Maurawan थानाक्षेत्र के छोटी खेड़ा गांव की है जहां बीती रात दामाद ने ससुर के सिर पर सिलबट्टे से वार करके उसकी हत्या कर दी और मौके से भाग निकला।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करके आरोपी दामाद की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीओ पुरवा दीपक सिंह (CO Supply Deepak Singh) ने बताया थाना क्षेत्र के मौरावां अंतर्गत छोटी खेड़ा गांव निवासी बिंदा प्रसाद (45) पुत्र हीरालाल की बेटी काजल इन दिनों मायके में है।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

बिन्दा प्रसाद का दामाद लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जिले के ग्राम कुइया मदारपुर निवासी सुशील भी ससुराल में था। मृतक के दामाद और बेटी में किसी बात को लेकर रात में झगड़ा शुरू हुआ था। कुछ देर में दामाद बेटी को पीटने लगा। जिसका मृतक बिन्दा प्रसाद ने विरोध किया और दामाद को डांट लगाई। जिसपर दामाद ने गुस्से में आकर पास में रखे सिलबट्टे से ससुर पर हमला कर दिया।

इस जानलेवा वार से बिंदा प्रसाद की मौत हो गई। यह देख सुशील मौके से भाग गया।
मृतक की पत्नी की तहरीर पर आरोपी सुशील पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here