राजवीर देओल स्टारर फिल्म ‘दोनों’ का गाना ‘खम्मा घनी’ रिलीज

मुंबई । राजवीर देओल (Rajveer Deol) और पलोमा ढ़िल्लो (Paloma Dhillon) स्टारर फिल्म ‘दोनों’ (Dono) का गाना ‘खम्मा घनी’ (khamma Ghani) रिलीज हो गया है।

फिल्म ‘दोनों’ (Dono)का नवीनतम गाना खम्मा घनी (khamma Ghani) को शंकर-एहसान-लॉय (Shankar Ehsan Loy) ने संगीतबद्ध किया है,जबकि गाने के बोल इरशाद कामिल (Irshad kamil) ने लिखे हैं। इस गाने को विजय गांगुली (Vijay Ganguly) ने कोरियोग्राफ किया है।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

फिल्म ‘दोनों’ (Dono) से सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म में राजवीर देओल (Rajveer Deol) के अपोजिट मुख्य भूमिका में बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा (Paloma) नजर आएंगी। उनकी भी ये डेब्यू फिल्म ही है।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

राजश्री प्रोडक्शंस (Rajshri Productions) लिमिटेड जियो स्टूडियोज (jio studios) के सहयोग से प्रस्तुत दोनों को कमल कुमार बड़जात्या, राजकुमार बड़जात्या, अजीत कुमार बड़जात्या और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म के लिए क्रिएटिव प्रोडक्शन का नेतृत्व सूरज आर. बड़जात्या कर रहे हैं। फिल्म दोनो 05 अक्टूबर को रिलीज होगी।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here