
कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म मैरी क्रिसमस का गाना 'नजर तेरी तूफान रिलीज
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और दक्षिण भारतीय अभिनेता विजय सेतुपति (vijay sethupathi) स्टारर फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ (Merry Christmas) का गाना ‘नजर तेरी तूफान’ (Nazar Teri Toofan) रिलीज हो गया है।
श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ (Merry Christmas) में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म का गाना ‘नजर तेरी तूफान’ तुपति (vijay sethupathi) स्टारर फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ (Merry Christmas) का गाना ‘नजर तेरी तूफान’ (Nazar Teri Toofan) रिलीज कर दिया है। इस गाने में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विजय सेतुपति (vijay sethupathi) की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है और पापोन ने गाया है। गाने के बोल वरुण ग्रोवर ने लिखे हैं।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
‘मैरी क्रिसमस’ (Merry Christmas) में संजय कपूर (Sanjay Kapoor), विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद सहित कई कलाकार शामिल हैं। रमेश तौरानी (Ramesh Taurani), संजय राउत्रे (Sanjay Routray), जया तौरानी (Jaya Taurani) और केवल गर्ग (Kewal Garg) द्वारा निर्मित यह फिल्म 12 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ (Merry Christmas) हिंदी (Hindi) के साथ-साथ तमिल (Tamil) औऱ तेलुगु (Telugu)में भी रिलीज होगी।