एमटीवी रोडीज़ के एक कंटेस्टेंट को मिला काम करने का मौका
मुंबई । बॉलीवुड (Bollywood ) के जाने माने अभिनेता सोनू सूद (Actor Sonu Sood) ने अपनी आने वाली फिल्म फतेह (Fateh) में ‘एमटीवी रोडीज (MTV Roadies) के एक कंटेस्टेंट (Contestant) को काम करने का मौका दिया है।
सोनू सूद (Sonu Sood) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म फतेह (Fateh Movie) की शूटिंग (Shooting) में व्यस्त हैं, इसके साथ ही वह एमटीवी रोडीज का 19 वां सीजन होस्ट (Host) कर रहे हैं ।
एमटीवी रोडीज (MTV Roadies) के 19 वे सीजन (19th season) के ऑडिशन्स (Auditions) के दौरान गाज़ियाबाद यूपी (UP Ghaziabad) से आये एक कंटेस्टेंट शुभम (Contestant Shubham) ने अपने दृढ़ता और लगन से सोनू को खूब प्रभावित किया है। इसके चलते सोनू सूद ने अपने होम प्रोडक्शन (Home Production) की फिल्म फतेह में इस युवक को एक रोल ऑफर किया है।
शुभम ने सोनू का दिल अपनी ईमानदारी से जीत लिया। और सोनू ने उनके एक्टर बनने की इच्छा को भी पूरा कर दिया है।