सोनू सूद ने इस रोडीज कंटेस्टेंट को दिया फिल्म में काम करने का मौका

Sonu Sood gave this Roadies contestant a chance to act in a film
Sonu Sood gave this Roadies contestant a chance to act in a film

एमटीवी रोडीज़ के एक कंटेस्टेंट को मिला काम करने का मौका

मुंबई । बॉलीवुड (Bollywood ) के जाने माने अभिनेता सोनू सूद (Actor Sonu Sood) ने अपनी आने वाली फिल्म फतेह (Fateh) में ‘एमटीवी रोडीज (MTV Roadies) के एक कंटेस्टेंट (Contestant) को काम करने का मौका दिया है।
सोनू सूद (Sonu Sood) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म फतेह (Fateh Movie) की शूटिंग (Shooting) में व्यस्त हैं, इसके साथ ही वह एमटीवी रोडीज का 19 वां सीजन होस्ट (Host) कर रहे हैं ।

एमटीवी रोडीज (MTV Roadies) के 19 वे सीजन (19th season) के ऑडिशन्स (Auditions) के दौरान गाज़ियाबाद यूपी (UP Ghaziabad) से आये एक कंटेस्टेंट शुभम (Contestant Shubham) ने अपने दृढ़ता और लगन से सोनू को खूब प्रभावित किया है। इसके चलते सोनू सूद ने अपने होम प्रोडक्शन (Home Production) की फिल्म फतेह में इस युवक को एक रोल ऑफर किया है।
शुभम ने सोनू का दिल अपनी ईमानदारी से जीत लिया। और सोनू ने उनके एक्टर बनने की इच्छा को भी पूरा कर दिया है।

#Shah-Times

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here