
Report by: Nadeem Siddiqui
हत्या में मुजफ्फरनगर कोर्ट ने सुनाई थी उम्र कैद की सजा
मुजफ्फरनगर। 14 साल पहले घर से गायब बेटे को दुखियारी मां से मिलाने का काम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (District Legal Services Authority) ने किया है । घर पहुंचे बेटे से मिलकर बूढ़ी माँ फूट फूट कर रोई, लेकिन वर्षों से बिछड़े बेटे की दास्तान सुनकर सब रंजीदा हो गए कि उसे हत्या में उम्रकैद हो चुकी है। बिछड़े बेटे को उसकी माँ से मिलाने का श्रेय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (District Legal Services Authority) को जाता है।
काम की तलाश में छोड़ा था घर
दरअसल जनपद उन्नाव (Unnao) के मोराव थाना क्षेत्र के गांव वारोला निवासी राजू पुत्र झिंगुर कोरी करीब 14 साल पहले अपना घर छोड़कर रोजी-रोटी की तलाश में मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) आ गया था। राजू ने मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के तितावी (Titawi) गांव में श्रीपाल के यहां नौकरी की थी। लेकिन यहां से हटकर वह दूसरे व्यक्ति के खेतों में काम करने लगा था। इसी दौरान 1 फरवरी 2012 को गांव एलम थाना कांधला क्षेत्र में रघुनाथ नाम के व्यक्ति की बलकटी से काटकर हत्या कर दी गई जिसका आरोप राजू पर लगा था। गांव वालों ने राजू को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। घटना का मुकदमा चला और कोर्ट ने राजू को 2 सितंबर 2022 को उम्र कैद की सजा सुना दी।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
बेटे की याद में 14 साल तक मां ने बहाए आंसू
राजू काम की तलाश में परिवार के लोगों को बिना बताए घर छोड़कर मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) आ गया था। घरवालों ने उसे काफी तलाशा। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। मां गंगावती बताती है कि 14 साल तक वह राजू की याद में आंसू बहाती रही। काफी तलाश किया। शुक्रवार को राजू घर पहुंचा तो उसे देखकर लगा कि भगवान ने उसकी सुन ली।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने हाईकोर्ट से राजू को दिलाई जमानत
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (District Legal Services Authority) जेल में निरुद्ध ऐसे लोगों को कानूनी सहायता दिलाता है जिनका कोई अपना नहीं होता। प्राधिकरण लीगल सेल के चीफ काउंसलर राजीव त्यागी ने बताया कि उन्होंने राजू कोरी के केस की स्टडी की। देखा कि उसका कोई पैरोकार नहीं है। उसके परिजनों का पता कर उनसे बातचीत की तो मालूम हुआ कि वह 14 वर्ष से गायब है और उनके परिवार वालों को उसकी कोई जानकारी नहीं है। जिसके बाद उसे रिहा कराने की कानूनी कार्रवाई शुरू की और हाईकोर्ट से उसे जमानत पर रिहा कराया।







