G-20 का हिस्सा नहीं बनेंगे स्पेन के राष्ट्रपति, जानिए क्या है वजह 

Spain President

Report by – Anuradha Singh

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (US President Joe Biden)आज भारत(BHARAT) पहुंचेंगे। बाइडन(Biden) को जी-20 (G-20) शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए 7 अगस्त को अपनी पत्नी जिल के साथ दिल्ली (DELHI)आना था। लेकिन इससे पहले जिल और जो बाइडेन का कोविड टेस्ट (COVID test) किया गया था, जिसकी रिपोर्ट 5 अगस्त को आई थी. जो बाइडेन (Biden)की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन जिल की कोविड (COVID)रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

बिडेन(Biden) के कार्यालय के मुताबिक, उनमें कोरोना (Corona)के कोई लक्षण नहीं हैं। कोरोना (Corona)से संक्रमित होने के बाद जिल अपने डेलावेयर स्थित आवास पर हैं। वहीं, जो बिडेन जी-20 (G-20) शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत रवाना हो गए हैं।

Shah Times Dehradun 8 Sept 23 E-Paper

जिल के बाद स्पेन (Spain) के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज़ (President Pedro Sanchez)ने बीते गुरुवार को घोषणा की, कि उनकी कोविड- 19 (COVID test)की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद वह अब दिल्ली(DELHI) में आगामी जी 20 (G-20)शिखर सम्मेलन का भाग नहीं बनेंगे। हालांकि उन्होंने अपने स्वास्थ्य के विषय में बताते हुए कहा की उन्हें “ठीक” महसूस हो रहा है, उन्होंने(G-20) शिखर सम्मेलन में स्पेन का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रथम उपराष्ट्रपति नादिया कैल्विनो सांतामारिया (Vice President Nadia Calvino Santamaria)और विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस (Foreign Minister Jose Manuel Alberes)को नामित किया।

शाह टाइम्स की ताज़ा खबरों और ई – पेपर के लिए लॉगिन करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here