Tuesday, September 26, 2023
HomeCrimeदिनदहाड़े पॉश इलाके में स्पोर्ट्स कारोबारी की हत्या, पति की मौत पत्नी...

दिनदहाड़े पॉश इलाके में स्पोर्ट्स कारोबारी की हत्या, पति की मौत पत्नी गंभीर

Published on

शहर के पॉश इलाके में हुई वारदात की खबर मिलते ही आईजी नचिकेता झा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी सिटी पीयूष सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे

मेरठ । जनपद मेरठ (Meerut) में आज दिनदहाड़े शहर के पॉश इलाके में बेखौफ बदमाशों एक खौफनाक वारदात में घर में घुसकर पति-पत्नी को गोली मार दी हमले में कारोबारी पति की मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप घायल हो गई। दंपति को KMC अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

वारदात के वक्त कारोबारी का बेटा और उसकी पोती घर में थी। बदमाशों ने उनका कमरा बाहर से बंद कर दिया। वहीं, दूसरा बेटा और उसकी पत्नी मॉर्निंग वॉक पर गईं थीं। वारदात सुबह 8 बजे देहली गेट इलाके की है।

पुलिस ने बताया कि हमले में स्पोर्ट्स कारोबारी डी के जैन की मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी अंजू जैन (65) की हालत गंभीर बनी है। बदमाशों ने बेडरूम के अंदर ही दोनों को गोली मारी है। पुलिस को शंका है कि घर का मेन गेट खुला होने के कारण ही बदमाश अंदर आए और वारदात की।

पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक, दो नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों पहले घर के अंदर घुसे। इसके बाद कारोबारी के बेटे अभिषेक और पोती ताशी को कमरे में बंद कर दिया। फिर घर में लूटपाट की। इस दौरान डीके जैन और उनकी पत्नी जग गए। विरोध किया तो डीके जैन के सीने में गोली मार दी। बीच-बचाव में भी पति को भी गोली मार दी।वारदात वाली जगह से पुलिस और फोरेंसिक टीम (Forensic Team) ने सबूत जुटाए। परिवार के लोग रो-रोकर बेहाल हैं।

दिनदहाड़े शहर की पॉश इलाके में हुई वारदात की खबर मिलते ही आईजी नचिकेता झा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी सिटी पीयूष सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक, आस-पास लगे हुए CCTV में दो हमलावर नजर आए हैं। हालांकि, पुलिस ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण (SSP Rohit Singh Sajwan), एसपी सिटी पीयूष सिंह (SP City Piyush Singh) भी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। घटना के बारे में जानकारी जुटाई। हालांकि, जिस तरह से वारदात को अंदाज दिया गया है। उससे पुलिस को शक है कि किसी परिचित या नजदीकी ने ही वारदात की है। उसको पूरे घर की जानकारी थी। यह भी पता था कि एक बेटा मॉर्निंग वॉक के लिए कितने बजे जाता है। क्योंकि, उसके जाने के बाद ही बदमाशों ने घर में एंट्री की।

Latest articles

Latest Update

इंटरसिटी एक्सप्रेस में मुसाफिरों की परेशानियों से रूबरू हुए राहुल गांधी

बिलासपुर में छत्तीसगढ़ सरकार की ग्रामीण आवास न्याय योजना का शुभारंभ करने के बाद...

उत्तरकाशी में एक बार फिर डोली धरती

कोठीगाड रेंज हिमांचल बार्डर रहा भूकंप का केंद्र ।। इस साल चार-पांच बार आया भूकंप...

चेन्नई स्थित पेगाट्रॉन कॉर्प ने आग लगने के बाद “Apple iPhone” असेंबल पर लगाई रोक 

नई दिल्ली l चेन्नई स्थित ताइवानी फर्म पेगाट्रॉन कॉर्प कंपनी जो भारत में एप्पल...

मुजफ्फरनगर थप्पड़ कांड पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘सरकार की अंतरात्मा झकझोर जानी चाहिए’

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक विशेष समुदाय के स्कूली छात्र...

चुनावी मौसम में क्यों बदल जाती हैं सियासी दलों की जुबान

तेलंगाना में बीआरएस और कांग्रेस में हो रही सीधी लड़ाई हैदराबाद से तौसीफ़ कुरैशी हैदराबाद। जब...

वादी ए कश्मीर में पहली बर्फबारी के साथ हल्की बारिश

स्कीइंग रिसॉर्ट गुलमर्ग के अफरवाट पहाड़ों, बांदीपोरा में राजदान टॉप, सदना टॉप, पीर पंजाल...

उर्दू भाषा का हिंदीकरण करने का चल रहा षडयंत्र: उमर कासमी

  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव उमर कासमी ने बीईओ और शिक्षकों पर...

शाहरुख और सलमान ने शिंदे के आवास पर भगवान श्री गणेश के किए दर्शन

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान ने बीती शाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री...

बबली बाउंसर को एक साल मुबारक हो : तमन्ना भाटिया

तमन्ना भाटिया की फिल्म बबली बाउंसर के प्रदर्शन के एक साल पूरे मुंबई l बॉलीवुड...