
विश्व कप 2023
कोलंबो । श्रीलंका सरकार (Sri Lankan Government) ने क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ विश्व कप 2023 (world cup 2023) के लीग मैच में 302 रनों से मिली करारी हार के बाद वहां के क्रिकेट बोर्ड को बर्खास्त कर दिया है।
श्रीलंका के खेल मंत्री रोशन रणसिंघे (Roshan Ranasinghe) ने विश्व कप (world cup) में भारत से 302 रनों से मिली हार के बाद बोर्ड के सभी सदस्यों को बर्खास्त कर दिया है।
खेलमंत्री कार्यालय ने यहां जारी एक बयान में कहा देश के 1996 विश्व कप (1996 world cup) विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा (Arjun Ranatunga) को नए अंतरिम बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। खेल मंत्री रणसिंघे (Ranasinghe) ने श्रीलंका क्रिकेट (sri lanka cricket) के लिए अंतरिम समिति का गठन किया है। नए सात सदस्यीय पैनल में सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जज और एक पूर्व बोर्ड अध्यक्ष भी शामिल हैं।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
सरकार ने यह कदम बोर्ड के दूसरे सबसे बड़े अधिकारी मोहन डी सिल्वा के पद छोड़ने के एक दिन बाद आया। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह मेजबान भारत के हाथों श्रीलंका (Sri lanka) की विश्व कप (world cup) में 302 रन से हार के बाद रणसिंघे ने सार्वजनिक रूप से पूरे बोर्ड के इस्तीफे की मांग की थी।