सृजन वैलफेयर सोसाइटी ने रोपे पौधें

भीषण गर्मी इसीलिए पड़ रही है कि लोगों ने पेड़ों की जो कटाई की,उसी का परिणाम आज सामने है।

बरेली, (Shah Times)। सृजन वैलफेयर सोसाइटी ने रविवार को पौधारोपण सोसाइटी द्वारा गोद लिए गए झूलेलाल पार्क में किया। अध्यक्ष डॉ दीक्षा सक्सेना ने बताया कि आज हमने पीपल,नीम,कनेर,आम, अमरूद आदि के पौधे लगाए। पीपल का पेड़ 100 प्रतिशत कार्बनिडाइ आक्साइड को वातावरण से शोषित कर लेता है।

आज वातावरण जिससे शुद्ध हो ऐसे ही पोंधें सोसाइटी ने लगाए हैं। इस समय इतनी गर्मी इसीलिए पड़ रही है कि लोगों ने पेड़ों की जो कटाई की,उसी का परिणाम आज सामने है। हमारी सोसाइटी हर साल बारिश से पहले यहां पौधारोपण जरूर करती है। आज पूरा पार्क पौधों से सुसज्जित है। लोग सुबह -शाम यहां शुद्ध हवा में टहलते हैं। ये देखकर लगता है कि हमारी मेहनत अन्यथा नहीं गई।

स्मिता यादव ने कहा कि अगर हम चाहें किसी का जन्मदिन हों या वर्षगांठ या और कोई शुभ अवसर दो पौधें रोपने का यदि संकल्प ले लें तो वातावरण को स्वच्छ रखने में कुछ हद तक कामयाब हो सकते हैं।इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ दीक्षा सक्सेना, स्मिता यादव,विजय , दीपक शर्मा, राजीव सक्सेना आदि सोसाइटी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here