
मुजफ्फरनगर के शारदेन स्कूल में भारत मानक ब्यूरो देहरादून ने मानक लेखक कार्यक्रम का आयोजन किया।
मुजफ्फरनगर,(Shah Times)।शारदेन स्कूल मुजफ्फरनगर में भारत मानक ब्यूरो देहरादून ने मानक लेखक कार्यक्रम का आयोजन किया। ज्ञान साधन प्रसार अधिकारी रुचि द्विवेदी एवम् पूनम वर्ष ने छात्रों को उत्पादों की गुणवत्ता की जांच करने के संबंध में विस्तार से बताया।

बृहस्पतिवार को आयोजित मानक लेखन कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आजकल बाजार में बहुत से उत्पाद उपलब्ध है, जिनमें से उच्च गुणवत्ता के उत्पादन का चुनाव करना एक बहुत ही जटिल विषय है। उन्होंने छात्रों को बताया कि सरकार ने सभी उत्पादों की गुणवत्ता के मापदंड निर्धारित किए हैं, जैसे आई . एस.आई , हॉलमार्क, सी एस आर आदि मापदंडों को जांच परख कर ही उत्पादों का चयन करना चाहिए।

इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के रजिस्ट्रेशन की जानकारी के लिए बी आई एस ऐप डाउनलोड कर उत्पादों की गुणवत्ता की जांच की जा सकती है तथा गुणवत्ता के विषय पर इस ऐप पर शिकायत भी दर्ज की जा सकती है। इसके संबंध में शिकायत की जांच में प्रगति तथा निष्कर्ष के संबंध में शिकायतकर्ता को सूचित भी किया जा सकता है। बी आई एस संस्थान अस्पतालों में प्रयुक्त होने वाले उत्पादों के लिए भी मानक निर्धारित करता है।

इस अवसर पर एक लिखित परीक्षा का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर रोहन प्रताप व प्रखर कुमार द्वितीय स्थान पर मंजरी गुप्ता व सिद्धि शर्मा एवं तृतीय स्थान आरव गोयल व राघव साहनी ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को नगद ₹1000 , द्वितीय को 750 रुपए, तथा तृतीय को ₹500 प्रदान किए गए। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती धारा रतन जी एवं अध्यापक गण मौजूद रहे।