
ओह माय गॉड 2 के लिए फैंस का इन्तेजार हुआ खत्म फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है अक्षय के साथ यामी गौतम भी मुख्य किरदार में आएंगे नज़र
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ओह माय गॉड 2 का ट्रेलर (OMG2 Trailer) रिलीज हो गया है। अक्षय कुमार इन दिनों अपनी सुपरहिट फिल्म ‘ओह माय गॉड’ (OMG) के सीक्वल ‘ओह माय गॉड 2’ (OMG2) में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी मुख्य किरदार में हैं। ओह माय गॉड 2 का ट्रेलर (OMG2 Trailer) रिलीज हो गया है। ट्रेलर (Trailer) को सोशल मीडिया अकाउंट (Social media account) पर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, शुरू करो स्वागत की तैयार। 11 अगस्त को आ रहे हैं डमरूधारी ट्रेलर आउट नाओ।
ट्रेलर की शुरुआत होती है शिव की आकृति से, जो अपने सबसे प्रिय नंदी को ये बताते हैं कि उनके भक्त पर एक बहुत बड़ी विपदा आने वाली है और वह शिव गण में से किसी एक को लेकर जाए, जो उनकी मदद कर सकें। इसके बाद शुरू होती है कहानी, जहां कोर्ट में आरोपी पंकज त्रिपाठी खुद का ही केस लड़ते हुए नजर आते हैं। जिनका एक साधारण से परिवार है, लेकिन स्कूल में उनके बेटे के साथ घटी एक घटना उनकी जिंदगी बदल देता है।पंकज त्रिपाठी का बच्चा बदनामी के डर से सुसाइड करने जाता है, जिसके बाद अपने बेटे को दुनिया की नजरों में सही साबित करने के लिए खुद ही पंकज त्रिपाठी वकील बनकर केस लड़ते हैं और साथ ही अपने बेटे को अंधकार से बाहर निकालने की गुहार लगाते हैं।
ओह माय गॉड 2 (OMG2) का निर्देशन अमित राय (Amit Rai) ने किया है। इस फिल्म के निर्माता अश्विन वर्दे (Producer Ashwin Verde) , वायकॉम 18 और जियो स्टूडियो हैं। फिल्म ओह माय गॉड 2 (OMG2), 11 अगस्त को रिलीज होगी।