
सम्राट सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील शाक्य ब्रज को रक्षक फिल्म में नजर आएंगे
बदायूं । विकासखण्ड अम्बियापुर (Ambiyapur) के गाँव बैन के निवासी सुनील शाक्य पुत्र सोहन लाल शाक्य अभी आगरा के ग्रामीण क्षेत्र शूटिंग में ब्रजवुड की फिल्म ब्रज को रक्षक की शूटिंग कर रहे है। यह फिल्म क्षेत्रीय भाषा ब्रज भाषा की फिल्म है जो उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं हरियाणा के कुछ क्षेत्रीय जनपदों में बोली जाती है जिसको मुख्यतः लोगो देहाती भाषा बोलते है।
ब्रज भाषा का केंद्रीय क्षेत्र मथुरा (Mathura), आगरा (Agra), एटावा (Etawah), एटा (Etah), कासगंज (Kasganj), बदायूं (Badaun) आदि जनपदों में बोली जाती है। यह एक ऐसी भाषा है जो की सिर्फ अब ग्रामीण छेत्र बोली जाती है इसलिए लोग अब देहाती भाषा समझते है इसलिए ऐसे बोलने मी शर्मिंदगी महसूस करते है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
ब्रजवुड (Brajwood) की फिल्म ब्रज को रक्षक (Braj Ko Rakshak) में मुख्य किरदार की भूमिका कृष्णा लाल यादव (Krishna Lal Yadav) जो कि अपनी भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri movies) के जाने जाते है साथ ही ब्रज छेत्र के बहुत ही जाने पहचाने कलाकार भोला गुजर जो बाबू गप्पी के नाम से प्रसिद्ध है एवं दीपक शर्मा (Deepak Sharma) जो बॉलीवुड प्रसिद्ध कलाकार है साथ ही राजीव चौधरी (Rajeev Chaudhary) व अन्य कलाकार गौरव शर्मा (Gaurav Sharma), सुनील शाक्य, अंकित, राज बघेल, रूपेन्द्र यादव, सत्यवीर, गिर्राज, बॉबी राजपूत आदि। फिल्म के डायरेक्टर सुप्रसिद्ध रवि पटेल व अमित एवं फिल्म प्रेड्यूसर बॉबी राजपूत व अजय ठाकुर है। यह फिल्म मार्च- अप्रैल 2024 में हमारे नजदीगी सिनेमा घरों में देखने को मिलेगी।