लोक सभा चुनाव की मतगणना के दौरान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवारों के कमजोर रुझान से केंद्र में स्थाई सरकार बनने को लेकर उत्पन्न आशंका से निराश निवेशकों की बिकवाली से बाजार पूंजीकरण घट गया था।
मुंबई ,(Shah Times)। केंद्र में एक बार फिर से मोदी सरकार बनने की उम्मीद में शेयर बाजार में तीन प्रतिशत से अधिक की उछाल से 13 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर निवेशक मालामाल हो गए।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 2303.19 अंक अर्थात 3.20 प्रतिशत उछलकर 74,382.24 अंक पर पहुंच गया। इससे निवेशकों ने महज एक दिन में 1322847.05 करोड़ रुपए की कमाई की।शेयर बाजार में 4 जून मंगलवार को मतगणना के दौरान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवारों के कमजोर रुझान से केंद्र में स्थाई सरकार बनने को लेकर उत्पन्न आशंका से निराश निवेशकों की बिकवाली से बाजार पूंजीकरण घटकर 3,94,83,705.27 करोड़ रुपए रह गया।
लेकिन, बुधवार को हुई जबरदस्त लिवाली से बाजार का पूंजीकरण 1322847.05 करोड़ रुपए बढ़कर 4,08,06,552.32 करोड़ रुपए हो गया।