
उत्तर भारत के कई शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र नेपाल सीमा पर तिब्बत के पास बताया जा रहा है. इसकी तीव्रता 7.1 थी. यह 6.35 बजे आया था।
New Delhi, (Shah Times) । आज सुबह सुबह देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर समेत देश के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
मंगलवार सुबह करीब 6.35 बजे दिल्ली-एनसीआर, एमपी और बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर समेत उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप इतना तेज था कि कई सेकंड तक चीजें हिलती रहीं। भूकंप के झटके से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत एनसीआर में रहने वाले लोगों की नींद खुल गई। भूकंप इतना तेज था कि लोग डर गए और नींद से उठकर घर से बाहर निकल आए। फिलहाल किसी तरह के जान माल का नुकसान की खबर नहीं है।
दिल्ली-एनसीआर और बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई शहरों में भी धरती हिली. खासकर उत्तर भारत के कई शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र नेपाल सीमा पर तिब्बत के पास बताया जा रहा है. इसकी तीव्रता 7.1 थी. यह 6.35 बजे आया. अभी तक इस भूकंप से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इससे एक दिन पहले सोमवार को महाराष्ट्र के पालघर इलाके में भूकंप आया था. उस भूकंप की तीव्रता 4 के आसपास थी.
बताया जा रहा है कि भारत के साथ-साथ बांग्लादेश, नेपाल, चीन, भूटान और तिब्बत में भी भूकंप आया है. नेपाल और तिब्बत में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया है. यह भूकंप काफी तेज था. तिब्बत में आए इस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी. यह भूकंप सुबह 6.35 बजे आया. नेपाल में आए भूकंप से अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं है. लेकिन इस भूकंप की तीव्रता के कारण बड़े नुकसान की आशंका है.
Strong Earthquake jolts many parts of the country including Delhi-NCR