
शारदेन स्कूल मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर। शारदेन स्कूल (Sharden School) के द्वारा सभी स्टूडेंट्स को नुमाइश कैंप में ले जाकर ‘ राज सर्कस’ (Raj Circus) दिखाया गया। विद्यालय के सभी स्टूडेंट्स सर्कस देखने के लिए बहुत अधिक उत्साहित थे व सभी विद्यार्थियों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रातःकाल 10 बजे ही सभी विद्यार्थियों को विद्यालय प्रांगण से ही नुमाइश कैंप में सर्कस दिखाने के लिए ले जाया गया। सर्कस में विद्यार्थियों को अनेक प्रकार के रोचक व मनोरंजक खेल दिखाए गये जिसके अंतर्गत जोकरों द्वारा फनी एक्ट , सर्कस के जाबांज कलाकारों के द्वारा विभिन्न रोचक एरियल एक्ट, हवाई आकृतियां बनाई गई, देश भक्ति गीत पर रैंप वॉक किया गया।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
सर्कस के जांबाज कलाकारों द्वारा लट्टू प्रदर्शन, रिंग पर हवाई करतब व भयंकर निशानेबाजी के द्वारा आईने में देखकर गुब्बारों को फोड़ना तथा विभिन्न जानवरों द्वारा अलग-अलग करतब दिखाए गए। सर्कस के अंतर्गत दिखाए गए सभी करतबों को देखकर विद्यार्थी बहुत प्रसन्न हुए तथा उन्होंने तालियां बजाकर सभी कलाकारों का
उत्साहवर्धन किया। सर्कस देखकर लौटकर आए विद्यार्थियों ने बताया कि सर्कस देखना उनके लिए बहुत ही सुखद अनुभूति थी। उन्होंने वहाँ पर बहुत आनंद प्राप्त किया। ऐसे समय में जब सभी विद्यार्थियों पर पढ़ाई का बहुत अधिक दबाव है शारदेन स्कूल द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है क्योंकि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को पढ़ाई के माहौल से कुछ समय दूर रहकर मानसिक विकास का अवसर प्राप्त होता है।