
डीएवी कॉलेज मुजफ्फरनगर में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर,नदीम सिद्दीकी (Shah Times)। डीएवी कॉलेज में सम सेमेस्टर के फॉर्म में भर जाने से नाराज़ छात्रो ने छात्रसंघ संयुक्तसचिव अमन जैन के नेतृत्व में प्राचार्या का घेराव किया और प्रदर्शन करते हुए माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के नाम ज्ञापन सौंपा।
छात्रसंघ संयुक्तसचिव अमन जैन ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा सम सेमेस्टर की परीक्षाएं शीघ्र ही होनी प्रस्तावित है जिनके परीक्षा फॉर्म 20 अप्रैल से ऑनलाइन भरे जाने सुनिश्चित हुए थे, परन्तु अभी तक भी परीक्षार्थियों के परीक्षा फॉर्म अभी तक वैबसाइट पर भरे नहीं जा रहे है जबकि परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल निर्धारित की गयी है। उन्होंने कहा कि यह छात्रों के साथ अन्याय है।
जिससे छात्र छात्राएं मानसिक रूप से परेशान है कि वें कब परीक्षा फॉर्म भरेंगे और कब जमा करेंगे कहीं उन्हें परीक्षा देने से वंचित तो नहीं कर दिया जायेगा ।छात्रसंघ नेता अमन जैन ने बताया कि हमने विश्वविद्यालय से मांग की है कि कल से परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध कराये जाये और छात्रों के हित में अंतिम तिथि को कम से कम 7 दिन विस्तारित की जाये।अन्यथा छात्रसंघ आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
इस दौरान मुख्य रूप से माहेनूर, अशफाक, हर्षित, ऋतिक, शुभम, आशीष, मिहिर समेत दर्जनों छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।