
फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ वर्ष 2001 में रिलीज हुयी थी इस फिल्म में सनी देओल,अमीषा पटेल और अमरीश पुरी ने अहम भूमिका निभायी थी
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (sunny deol) और अभिनेत्री अमीषा पटेल (Ameesha patel) की आने वाली फिल्म गदर 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अनिल शर्मा (Anil Sharma) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ वर्ष 2001 में रिलीज हुयी थी। इस फिल्म में सनी देओल (sunny deol) ,अमीष पटेल (Ameesha patel) और अमरीश पुरी ने अहम भूमिका निभायी थी। ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के सीक्वल गदर 2 (GADAR 2) में एक बार फिर से सनी और अमीषा की जोड़ी नजर आयेगी। गदर 2 (GADAR 2) का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
ट्रेलर की शुरुआत सनी देओल (sunny deol) (तारा सिंह) अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा (जीते) और अपनी पत्नी अमीषा पटेल (Ameesha patel) (सकीना) के साथ हंसी खुशी के पल बिताते नजर आते हैं। वहीं एक वक्त ऐसा आता है जब पाकिस्तान वाले तारा सिंह से बदला लेने के लिए उसके बेटे को बंदी बना लेते हैं। सनी अपने लाडले को बचाने के लिए सरहद पार जाते हैं और एक-एक से चुन-चुन कर बदला लेते हैं। ‘गदर 2 (GADAR 2) ,11 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म में सनी और अमीषा के साथ उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा (Manish wadhwa), सिमरत कौर, लव सिन्हा नजर आएंगे।