
पेट्रोल पंप स्वामी एवं भाजपा नेता श्रीमोहन तायल ने बताया कि उनके पंप का नाम बदलना है, जिसकी प्रक्रिया में पूर्ति विभाग के अधिकारी पहुंचे थे।
मुजफ्फरनगर,नदीम सिद्दीकी (शाह टाइम्स) । पेट्रोल व डीजल की गुणवत्ता पैर रखने के साथ-साथ घाट टोली की मिल रही शिकायतों पर पूर्ति विभाग की टीम ने शहर के एक पेट्रोल पंप पर अचानक छापा मारा।
शामली रोड पर भाजपा नेता श्रीमोहन तायल का श्री कृष्णा फिलिंग सेंटर के नाम से पेट्रोल पंप है। उन्होंने पेंट्रोल पंप का नाम बदलने के लिए प्रक्रिया शुरू की थी। नए नाम से लाइसेंस के लिए तेल कंपनी ने पूर्ति विभाग को सूचना दी।
इस दौरान पेट्रोल पंप पर मनको की जांच की गई। शहर के पूर्ति निरीक्षक ए के राणा ने आज क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विकास सिंह व अमित कुमार यादव के साथ शामली बस स्टैंड के निकट पेट्रोल पंप की जांच की।
जिलाधिकारी के आदेश पर अधिकारियों ने शामली बस स्टैंड के निकट पेट्रोल पंप की जांच की। जांच के दौरान पेट्रोल पंप पर किसी भी प्रकार की कमतौल और मिलावट की शिकायत नही पाई गयी। अधिकारियो ने पेट्रोल पंप के क्षेत्र मे किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ के लाने पर रोक लगाने की हिदायत दी । साथ ही साथ उपभोक्ताओ के द्वारा पेट्रोल भरवाने के दौरान मीटर की गुणवत्ता की जांच की गयी। डीएसओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि पेंट्रोल पंप पर निर्माण व लाइसेंस संबंधित मामला था, जिसकी प्रक्रिया के लिए टीम ने जांच की।
पेट्रोल पंप स्वामी एवं भाजपा नेता श्रीमोहन तायल ने बताया कि उनके पंप का नाम बदलना है, जिसकी प्रक्रिया में पूर्ति विभाग के अधिकारी पहुंचे थे।







