
Shah Times image of Baghpat advocates meeting with Shahnawaz Rana
बागपत के अधिवक्ताओं ने शाहनवाज़ राना को दिया जीत का भरोसा
मत क्रमांक 266 पर शाहनवाज़ राना को बागपत का भरोसा
बागपत कचहरी स्थित हिना गार्डन में यूपी बार काउंसिल चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं की बैठक हुई।
बैठक में शाहनवाज़ राना को मत क्रमांक २६६ पर प्रथम वरीयता देने का भरोसा जताया गया।
📍 Baghpat ✍️Asif Khan
बागपत कचहरी में अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक
बागपत ज़िले में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव के तहत एडवोकेट शाहनवाज़ राना के समर्थन में एक अहम मीटिंग आयोजित की गई। यह बैठक बागपत कचहरी स्थित हिना गार्डन में हुई, जहाँ जिले के बड़ी तादाद में अधिवक्ता शामिल हुए। बैठक का मक़सद बार काउंसिल सदस्य पद के चुनाव में प्रत्याशियों के बारे में जानकारी साझा करना और अधिवक्ताओं की राय जानना रहा।
इस मीटिंग में एडवोकेट शाहनवाज़ राना ने अधिवक्ताओं से मुलाक़ात की और अपने अब तक के काम, बार काउंसिल में उनके अनुभव और भविष्य की प्रतिबद्धताओं के बारे में बात रखी। उपस्थित वकीलों ने उन्हें फूल मालाओं के साथ स्वागत किया और बैठक के दौरान पूरी प्रक्रिया सुखद और व्यवस्थित रही।
शाहनवाज़ राना का प्रोफेशनल रिकॉर्ड
शाहनवाज़ राना उत्तर प्रदेश बार काउंसिल में पहले भी अहम ज़िम्मेदारी निभा चुके हैं। वे वर्ष २००६ में अपने पहले चुनाव में सदस्य पद पर चुने गए थे और उसी कार्यकाल में सबसे कम उम्र के उपाध्यक्ष बने थे। उस समय उनका चयन बार काउंसिल के इतिहास में एक रिकॉर्ड के रूप में दर्ज हुआ था।











बैठक में उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने बताया कि राणा का लंबे समय का कानूनी अनुभव और बार काउंसिल से प्रशासनिक काम उन्हें एक जाना-पहचाना नाम बनाता है। उनके काम को लेकर अधिवक्ता समुदाय में जानकारी पहले से उपस्थित रही है।
मीटिंग में उठाए गए मुद्दे
बुलंद के दौरान वकीलों ने बार काउंसिल से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर बातचीत की। इनमें एनरोलमेंट प्रोसेस, वेलफेयर स्कीम्स, और कोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रैक्टिकल सवाल शामिल थे। शाहनवाज राना ने कहा कि बार काउंसिल को एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना ज़रूरी है जहाँ एडवोकेट्स की रोज़मर्रा की प्रॉब्लम्स को सही तरीके से सुना और दर्ज किया जाए।
उन्होंने बताया कि काउंसिल में ट्रांसपेरेंसी और कम्युनिकेशन को बेहतर बनाना उनकी प्रायोरिटी में रहेगा, ताकि प्रदेश भर के वकीलों को सही जानकारी टाइम पर मिल सके।
अधिवक्ताओं की भागीदारी
इस बैठक में बागपत ज़िले के कई वरिष्ठ और युवा अधिवक्ता शामिल हुए। इनमें पूर्व जिला बार अध्यक्ष जसवीर सिंह, एडवोकेट रवि कुमार, एडवोकेट महेंद्र कुमार ढाका, एडवोकेट राजवीर मलिक, एडवोकेट गुलफाम, एडवोकेट यूसुफ, एडवोकेट शरीफ, एडवोकेट सतीश गुप्ता, एडवोकेट सतीश कुमार, एडवोकेट विकास, एडवोकेट नफीस, एडवोकेट रफीक, एडवोकेट सोहेल, एडवोकेट अरशद, एडवोकेट इमरान, एडवोकेट इरफान, एडवोकेट फैसल, एडवोकेट आसिफ, एडवोकेट तौसीफ, एडवोकेट आरिफ, एडवोकेट नसीम, एडवोकेट मोहित, एडवोकेट अजय, एडवोकेट गौरव, एडवोकेट दीपक, एडवोकेट सौरभ, एडवोकेट नमन, एडवोकेट शमीम, एडवोकेट अशरफ, एडवोकेट सरदार, एडवोकेट इमरान ख़ान, एडवोकेट रिज़वान, एडवोकेट राकेश, एडवोकेट विनोद, एडवोकेट प्रशांत, एडवोकेट विकास राणा समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
सभी ने मीटिंग को प्रोफेशनल और कंस्ट्रक्टिव बताया।
मत क्रमांक 266 पर समर्थन
बैठक के दौरान अधिवक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि वे बार काउंसिल चुनाव में मत क्रमांक 266 पर शाहनवाज़ राना को अपनी प्रथम वरीयता देंगे। अधिवक्ताओं ने यह भी कहा कि वे चुनाव प्रक्रिया के दौरान अपने साथी वकीलों को भी मतदान के प्रति जागरूक करेंगे।
इस दौरान meeting hall में मौजूद अधिवक्ताओं ने अपने registers में उपस्थिति दर्ज कराई और शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम संपन्न हुआ।
शाहनवाज़ राना का वक्तव्य
बैठक के अंत में शाहनवाज़ राना ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें बागपत में जो सहयोग और attention मिला है, वह उनके लिए एक बड़ी ज़िम्मेदारी भी है। उन्होंने बताया कि यदि वे बार काउंसिल में चुने जाते हैं, तो वे अधिवक्ताओं से जुड़े practical मामलों को council के सामने नियमित रूप से रखेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि bar council का मक़सद केवल administrative body होना नहीं है, बल्कि यह advocates के collective हितों का मंच भी है।
कार्यक्रम का समापन
मीटिंग का समापन formal धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। आयोजन से जुड़े coordinators ने बताया कि बैठक पूरी तरह व्यवस्थित रही और किसी तरह की अव्यवस्था की स्थिति नहीं बनी। अधिवक्ताओं ने आपसी बातचीत के बाद कार्यक्रम का स्थान छोड़ा।






