
NEET Result 2024 Scam Shahtimesnews
नीट (NEET) एग्जाम घोटाले को लेकर लगातार देश से विरोध प्रदर्शन की खबरें सामने आ रही हैं। यह नीट इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला बताया जा रहा है।
नई दिल्ली,(शाह टाइम्स) । सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) रिज़ल्ट 2024 घोटाला मामले को लेकर कहा है कि नीट परीक्षा रद्द नहीं होगी और नीट प्रोसेसिंग प्रक्रिया पर भी रोक नहीं लगाई जाएगी। वहीं नीट घोटाले के मामले को लेकर लगाए गए आरोपों के बारे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से जवाब मांगा गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला नीट यूजी 2024 रद्द करने के लिए याचिका की सुनवाई के दौरान सुनाया है। कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए साफ कह दिया कि नीट परीक्षा और रिजल्ट रद्द नहीं होंगे।
नीट एग्जाम घोटाले को लेकर लगातार देश से विरोध प्रदर्शन की खबरें सामने आ रही हैं। यह नीट इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला बताया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, नीट घोटाले की जांच और कार्रवाई की मांग के लिए कई सारी शिकायतों को सुप्रीम कोर्ट में दायर किया गया था। वहीं मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में भी नीट में शामिल होने वाले पीड़ितों ने याचिका दायर की थी। अब सवाल ये था कि क्या नीट एग्जाम को कोर्ट रद्द करता है या नहीं? लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस बारे में साफ कर दिया है कि परीक्षा रद्द नहीं होगी। लेकिन कोर्ट ने एनटीए को फटकार लगाते हुए सभी आरोपों का जवाब मांगा है। इसी बीच देश के कई बड़े शिक्षकों ने भी एनटीए की व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
भारतीय मेडिकल एसोसिएशन ने हड़ताल की दी धमकी वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सुप्रीम कोर्ट से जांच की मांग की थी। साथ ही भारतीय मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने मामले की जांच सीबीआई से करने की मांग की है और कहा है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो अन्यथा वे हड़ताल पर जाएंगे। भारतीय मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने नीट घोटाले को लेकर एनटीए पर आरोप लगाया है। सवाल इसमें मिट्टी मार्किंग के बावजूद 718-719 मार्क्स हासिल कैसे किया गया? एनटीए ने कहा है कि उन्होंने उन लोगों को ग्रेस मार्क्स दिए हैं, जिन्हें एग्जाम के दौरान नहीं मिला था।