पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने सफाई व्यवस्था का लिया जायजा, अतिक्रमण व कूड़ा डालने वालों पर होगी कार्रवाई
मुजफ्फरनगर,(Shah Times) । मुजफ्फरनगर में जल निकासी और सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए नगरपालिका परिषद् द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने औचक निरीक्षण किया और सफाई कार्य की हकीकत परखी।
टिकैत चौक और जानसठ रोड के पास हुए निरीक्षण के दौरान उन्होंने नाले पर पड़े सीसी स्लैब और अतिक्रमण देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि सफाई में बाधा बनने वाले सीसी स्लैब को हटाया जाए और व्यापारियों से लोहे के जाल लगाने को कहा, जिससे सफाई कार्य में कोई परेशानी न हो।
व्यापारियों को चेतावनी, पालिका लगाएगी जुर्माना
निरीक्षण के दौरान नाले में कूड़ा भरा देख चेयरपर्सन ने व्यापारियों को साफ चेतावनी दी कि अगर उन्होंने कूड़ा नालों में डालना बंद नहीं किया तो नगरपालिका उन पर जुर्माना लगाएगी। उन्होंने दुकानदारों से डस्टबिन का उपयोग करने और कूड़ा वाहनों में डालने की अपील की।
सफाई कार्य में सहयोग की अपील
चेयरपर्सन ने जनता और व्यापारियों से मिलकर सफाई व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि यह शहर हम सभी का है और इसे स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी भी हम सबकी है। इसके साथ ही उन्होंने पालिका अधिकारियों को सफाई के दौरान निकली सिल्ट को तुरंत हटाने के निर्देश दिए।
इस दौरान भाजपा नेता सुनील तायल और व्यापारी नेता शलभ गुप्ता भी उनके साथ मौजूद रहे।