स्वामी प्रसाद मौर्य और पल्लवी पटेल ने सपा से किनारा नहीं किया : शिवपाल यादव 

केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार किसानो की अनदेखी कर रही है और उनकी वाजिब मांगों को नजरंदाज किया जा रहा है

इटावा,(Shah Times) ।  समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने आरोप लगाया कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार किसानो की अनदेखी कर रही है और उनकी वाजिब मांगों को नजरंदाज किया जा रहा है।

इटावा की जसवंतनगर विधानसभा में एक निजी कॉलेज के उद्घाटन समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत में शिवपाल ययादव ने कहा कि पहले भी किसानों का आंदोलन चला था और सरकार को झुकना पड़ा था, लेकिन किसानों को अभी तक एमएसपी नहीं मिली। किसानों की बात सुनने की बजाय उन पर बर्बरतापूर्वक व्यवहार किया जा रहा है। किसान आंदोलन को सपा का सहयोग और समर्थन है। यह सरकार पूरी तरह से विपक्ष और जनता के खिलाफ है। महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी चरम सीमा पर है वहीं सरकार जनसमस्याओं का समाधान नहीं कर पाई है।

उन्होंने दावा किया कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और पल्लवी पटेल ने पार्टी से किसी ने भी किनारा नहीं किया है। पल्लवी पटेल समाजवादी पार्टी से विधायक है, उन्होंने भाजपा के बड़बोले मंत्री को चुनाव में हराया था, कभी कभी कुछ बातें हो जाती है, लेकिन हम लोग बैठकर सब निपटा लेंगे, आप लोग इस बात की चिंता ना करें। सब कुछ सही रहेगा, स्वामी प्रसाद और पल्लवी सेक्यूलर है और जनप्रिय नेता है जनता उनके साथ है।स्वामी प्रसाद मौर्य के आरोप पर उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद बहुत सीनियर नेता है। उनकी शुरुआत लोक दल से हुई थी। दूसरी पार्टियों में मंत्री भी रहे, विपक्ष के नेता भी रहे हैं, जो बातें है हम लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बैठ कर बात कर लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here