
Beautiful view of the talent award ceremony at Jagriti Public School, Sherpur Luhara.
जागृति पब्लिक स्कूल शेरपुर लुहारा में प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न. उत्कृष्ट अंक प्राप्त छात्रों को सम्मानित किया गया. शिक्षा और सामाजिक एकता पर जोर.
जागृति पब्लिक स्कूल शेरपुर लुहारा में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला प्रतिभा सम्मान समारोह इस वर्ष भी उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ. उद्देश्य था गाँव और क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मान देकर उनका मनोबल बढ़ाना.
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों का सम्मान
इस दौरान हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया. प्रमुख नाम:
अश्वनी शर्मा — 93%
अंकुश सरोहा — 91.66%
अंसिका — 88%
पवन कुमार — 89%
नियति सरोहा — 82%
नमन शर्मा — 82%
अभिषेक सरोहा — 82%
अंश सरोहा — 81%
दीपांशु — 81%
गोविन्द — 81%
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि
समारोह की अध्यक्षता देवेंद्र सरोहा, अध्यक्ष प्रीत मंच नोएडा ने की.
विशिष्ट अतिथि रहे नाड़ी निदान वैद्य डॉ. जगदीश प्रसाद वशिष्ठ और मुख्य अतिथि सेना के ट्रेनर राहुल यादव रहे.





पूर्व छात्रों का योगदान
कार्यक्रम का संचालन मास्टर वीरपाल सिंह सरोहा ने किया.
पूर्व छात्र मास्टर इसरार ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
पूर्व छात्रा डॉक्टर रीना ने चिकित्सा क्षेत्र से संबंधित उपयोगी जानकारी साझा की.
अध्यापिका शालू चिकारा ने शिक्षा और करियर विकास पर प्रेरणादायक मार्गदर्शन दिया.
सामाजिक एकता और सहयोग
इस अवसर पर गाँव के सम्मानित व्यक्तियों का उत्साहवर्धन किया गया, जिससे सामाजिक एकता और सहयोग की भावना मजबूत हुई.
समारोह की सफलता में प्रबंधक विनोद सरोवर, रविकांत कालिया, मनोज शर्मा, विजेंद्र प्रधान, देवेंद्र सरोहा और संजय शर्मा का सराहनीय योगदान रहा.




